भारतीय स्टेट बैंक, स्थापना कैसे हुई, स्टेट बैंक के उद्देश्य, वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक किसे कहते हैं ? 
What is State Bank of India in Hindi ?


State-bank-kise-kahte-hai-state-bank-of-india-in-hindi, भारतीय स्टेट बैंक, स्थापना कैसे हुई, स्टेट बैंक के उद्देश्य, वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक
State Bank Kise Kahte hai

भारतीय स्टेट बैंक का परिचय :- Introduction of State Bank of India


भारतीय स्टेट बैंक भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है । यह बैंक भारतीय बैंकिंग नियमन अधिनियम 1949 के द्वारा संचालित किया जाता है । भारतीय स्टेट बैंक सामान्य बैंकिंग कार्यों के साथ-साथ विनियोग सेवा, जीवन-बीमा, म्यूच्यूअल फण्ड एवं वित्तीय सलाह जैसी सेवाएँ अपनें ग्राहकों को उपलब्ध कराता है ।

भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कैसे हुई ? Establishmemt of State Bank Of India in Hindi ? 


भारत का पहला बैंक "बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान" को कहा जाता है । जिसकी स्थापना अंग्रेजी शासन काल में सन् 1770 ईस्वी में हुई । इस बैंक की विफलता के बाद भारत में 3 प्रेसिडेंसी बैंकों की स्थापना हुई । जो क्रमशः हैं ...

1. बैंक ऑफ़ कलकत्ता (2 जून, 1806 ) 
2. बैंक ऑफ़ मद्रास (15 अप्रैल, 1840 ) 
3. बैंक ऑफ़ बॉम्बे (1 जुलाई, 1843 )

 दरसल यही तीनों बैंक भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना के आधारभूत स्तम्भ हैं । अतः इन तीनों बैंकों को भारतीय स्टेट बैंक के जनक के रूप स्वीकार किया जा सकता है । क्योंकि इन्ही तीनों बैंको को 1 जुलाई 1921 को इम्पीरियल बैंक के रूप में विलय कर दिया गया और लगभग 34 वर्षों के बाद 1 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक को ही भारतीय स्टेट बैंक के रूप में राष्ट्रीयकृत करके भारत का सर्वोच्च सार्वजानिक बैंक का दर्जा दिया गया ।
 
1955 में जब इम्पीरियल बैंक को भारतीय स्टेट बैंक में राष्ट्रीयकृत किया गया । तब इम्पीरियल बैंक के अंतर्गत निम्न बैंक थे । उन बैंकों को भी स्टेट बैंक के सहायक बैंक रूप में रूपांतरित कर दिया गया और उनके नाम के आगे "स्टेट-बैंक" शब्द जोड़ दिया गया । वे बैंक इस प्रकार हैं ...

• स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर 
• स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद 
• स्टटे बैंक ऑफ़ इंदौर 
• स्टेट बैंक ऑफ़ जयपुर 
• स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर 
• स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला 
• स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र 
• स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर 

वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक ? State Bank Of in India in Present Time in Hindi ?


 भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है । यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बैंक है । इसका प्रधान कार्यालय मुम्बई (महाराष्ट) में है । भारतीय स्टेट बैंक अपनें ग्राहकों को सामान्य बैंकिंग सेवाओं के साथ -साथ कई प्रकार के वित्तीय सलाह भी देता है । स्टेट बैंक वर्तमान समय में बैंकिंग बाजार का लगभग 23% अंश धारण करता है । वर्तमान समय में स्टेट बैंक के कुल 22010 शाखाएँ हैं ।
इस बैंक में भारत सरकार 61.23 % अंश धारण किए हुए है । मार्च 2019 के अनुसार स्टेट बैंक में कुल 257252 कर्मचारी कार्यरत हैं । वर्तमान समय में दिनेश कुमार खारा भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष हैं । 31 मार्च 2017 के अनुसार स्टेट बैंक के 59291 A.T.M. हैं । स्टेट बैंक नें 2017 में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने लिए Yono Banking सेवा प्रारम्भ किया । 

भारतीय स्टेट बैंक के उद्देश्य :- Objectives of State Bank of India

 
 भारतीय स्टेट बैंक अपनें स्थापना काल से ही सबसे शक्तिशाली तथा समृद्धिशाली बैंक रहा है । यह बैंक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अपनीं बैंकिंग सेवाएँ देता है । ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करना भारतीय स्टेट बैंक का एकमात्र लक्ष्य है । स्टेट बैंक के निम्न उद्देश्य हैं .....
         
1. ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बैंकिंग सेवाएँ देना । (Provide better Banking services in Rural Areas)
2 .उद्योगों तथा उद्योगपतियों को आर्थिक सहायता देना । (Financial Assistance to Business & Businessman)
3. कृषि साख सुदृढ़ करना । (Agriculture Credit Strengthening)
4. धन हस्तान्तरण की सुविधा प्रदान करना । (To Provide money transfer facilities)
5. मौद्रिक तथा साख-नियंत्रण नीति में सरकार की सहायता करना । (To help Government in Monetary Policy & Credit Control)
           
निष्कर्ष :-
भारतीय स्टेट बैंक भारत के सुदृढ़ अर्थव्यवस्था का प्रतिक है । यह बैंक भारत का सर्वोच्च सार्वजनिक बैंक होने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विश्वसनीय बैंको की श्रेणी में गिना जाता है । भारतीय स्टेट बैंक अपनें स्थापना काल से ही सबसे शक्तिशाली तथा समृद्धिशाली बैंक रहा है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.  
          

Post a Comment

0 Comments

Close Menu