नियंत्रण के आधार पर कंपनी के प्रकार

 नियंत्रण के आधार पर कंपनी के प्रकार 
Types of Company According to Control

Niyantran ke adhaar par company ke prakar


3. नियंत्रण के आधार पर (On the Basis of Control)


(A) सरकारी कंपनी (Government Companies)
(B) सूत्रधारी कंपनी (Holding Companies)
(C) सहायक कंपनी (Subsidiary Companies)
(D) सहयोगी कंपनी (Associates Companies)


A) सरकारी कंपनी (Government Companies) :- 

सरकारी कंपनी से आशय उस कंपनी से है, जिसमें सरकार की अंशधारिता या सहभागिता 50% से अधिक होती है | 

सरकार से सहभागिता का तात्पर्य :-
1. केंद्र सरकार [CENTRAL GOVERNMENT]
2. राज्य सरकार [STATE GOVERNMENT]
3. केंद्र और राज्य दोनों की सहभागिता 

इन कंपनियों की सहायक कंपनियां भी (Subsidiary Companies) में आती हैं |

साधारण शब्दों में :- वे सभी कंपनियां सरकारी हैं, जिसमें सरकार 50% से अधिक का अंश धारण करती है | सरकार के द्वारा अंशधारिता में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अकेले अकेले या फिर दोनों की सहभागिता हो सकती है | 

उदाहरण :- हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम आदि |

(B) सूत्रधारी कंपनी (Holding Companies) :- 

सूत्रधारी कंपनी उन कंपनियों को कहते हैं, जिनका अन्य कंपनियों पर नियंत्रण होता है | कंपनियों पर नियंत्रण से किसी कंपनी में तात्पर्य 50% या आधे से अधिक अंशों पर स्वामित्व से है |

इस स्थिति में सूत्रधारी कंपनी का जिस कंपनी पर स्वामित्व होता है, उसे सहायक कंपनी कहा जाता है |

उदाहरण :- Reliance industries का Jio पर स्वामित्व है | इसका मतलब ये हुआ, कि Reliance industries, JIO की सूत्रधारी कंपनी है और JIO, Reliance Industries की सहायक कंपनी है | 

C) सहायक कंपनी (Subsidiary Companies)

सहायक कंपनी वह कंपनी है, जो किसी सूत्रधारी कम्पनी के स्वामित्व में या फिर अधिकार में होती है, या जिसमें किसी सूत्रधारी कंपनी का 50% से अधिक अंश किसी कंपनी के अधिक में होता है |

जिस कंपनी के अधिकार या स्वामित्व में कोई सहायक कंपनी होती है, उसे सूत्रधार कंपनी कहा जाता है |

उदाहरण :- Reliance Retail, Jio Saavn, Alok Industries, Future Groups, TV18, Network 18, Jio Payment Bank आदि.... 

Reliance Industries Limited की सहायक (Subsidiary Companies) है |

TATA Motors, TATA Steel Europe, TATA Steel Limited, TATA Consultancy Services, TATA Power, Voltas, Titan Company, Taj Hotel, TATA Capital, TATA Power Solar, TATA Technologies आदि |

TATA Industries की सहायक कंपनियां हैं |

(D) सहयोगी कंपनी (Associates Companies)

सहयोगी कंपनियां वे कंपनियां हैं, जिसका किसी भी कंपनी में 20% - 50% तक सहभागिता या अंशधारिता होती है |



अन्य कंपनियां :- OTHER COMOANIES


4. एकल व्यक्ति कंपनी (One Person Company)
5. लघु कंपनी (Small Company)
6. विदेशी कंपनी (Foreign Company)
7. धारा 8 कंपनी (Sec 8 Company)
8. उत्पाद कंपनी (Producer Company)


ASHISH COMMERS CLASSES
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu