मकान संपत्ति से आय
[Income From House Property]
![]() |
मकान संपत्ति से आय हिन्दी में - Income from House Property in Hindi |
Note :- यह लेख पूर्ण रूप से Finance Act 2021 के अनुसार संशोधित है। सभी पाठक एवं विद्यार्थी बेझिझक इस प्रयोग अपने पठन पाठन में कर सकते हैं।
मकान संपत्ति से आय का अर्थ - Meaning of Income from House Property
मकान संपत्ति से आय से तात्पर्य मकान मालिक को प्राप्त उस आय से है, जो किरायेदार के द्वारा मकान मालिक को दिया जाता है |
मकान सम्पत्ति से आय की महत्वपूर्ण शर्ते या परिस्थितियां
[Conditions related to chargeability of tax I respect of house Property]
1. सम्पत्ति किसी भवन/ इमारत हो या फिर भवन/इमारत से जुड़ा हो |
(A) भवन / इमारत में सम्मिलित हैं :-
1. आवासीय मकान
2. व्यवसायिक मकान
(B) भवन से जुड़ी भूमि में शामिल हैं :-
1. बगीचा
2. यानशाला या गैराज आदि
2. निर्धारिति / कर देने वाला हमेशा भवन या सम्पत्ति का मालिक होना चाहिए |
3. सम्पत्ति का प्रयोग सम्पत्ति के मालिक के द्वारा किसी प्रकार से व्यवसायिक कार्यों में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए |यदि ऐसा होता है तो उस संपत्ति को व्यवसायिक सम्पत्ति मानकर अलग से दूसरे शीर्ष [व्यवसाय व पेशे से आय] में जोड़ दिया जाएगा |
4. यदि मकान मालिक के द्वारा मकान को बेचने के लिए रखा गया है, तो उसपे दो साल तक कोई कर नही लगेगा, फिर दो साल बाद उसे मकान से प्राप्त सम्पत्ति में जोड़ दिया जाएगा |
ASHISH COMMERS CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !