इकाई लागत पद्धति क्या है ? Unit Costing in Hindi (ikai lagat paddhati kya hai)

इकाई लागत पद्धति क्या है ?
What is Unit Costing in Hindi ?

Ikai Lagat Paddhati kya hai

इकाई लागत पद्धति का परिचय एवं परिभाषा - Introduction & Definition of Unit Costing Methods


इकाई लागत पद्धति से आशय किसी वस्तु या सेवा की प्रति इकाई लागत ज्ञात करने से है |
इस पद्धति का उपयोग निम्न उद्योगों के द्वारा किया जाता है |

1. जहां एक ही तरह की इकाईयां उत्पादित की जाती हैं |
2. जहां उत्पादन कार्य निरंतर चलता रहता है |
3. जहां प्रति इकाई लागत ज्ञात करना आवश्यक है |
4. जहां लागत की इकाईयां सरभौमिक हों |

उदाहरण :- प्रतिटन, प्रति क्विंटल, प्रति हजार, प्रति मीटर, प्रति किलोग्राम आदि |

बाटलीबाय के अनुसार :- इकाई अथवा उत्पादन लागत पद्धति उन उद्योगों में प्रयुक्त होती हैं, जिनमें एक प्रमापित वस्तु का उत्पादन किया जाता है और जिनमें एक आधारभूत इकाई की लागत ज्ञात की जाती है |

उदाहरण :- पेपर उद्योग, सीमेंट उद्योग, स्टील उद्योग, कोयला खदान आदि |

फॉर्मूला :-

प्रति इकाई लागत = कुल उत्पाद लागत / प्रति इकाई उत्पाद

OR

Cost per unit = Total Cost of Production / No. Of units Produced



℗© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu