उपरिव्यय क्या है ?
What is Overhead in Hindi ?
Uparivyay kise kahte hai
उपरिव्यय का परिचय एवं परिभाषा :- Introduction & Definition of Overheads in Hindi
उपरिव्यय वह व्यय है, जो किसी दशा में लागत से आसानी से अलग नहीं किया जा सकता या उसका पता नहीं लगाया जा सकता है | इस प्रकार के खर्चे सामान्यतः सामग्री उत्पादन के बाद अस्तित्व में आते हैं, न कि उत्पादन के शुरुआत में |
यह अप्रत्यक्ष सामग्री, अप्रत्यक्ष श्रम और अप्रत्यक्ष व्यय का सम्मिलित योग होता है |
उदाहरण :- चौकीदार को मजदूरी, बिजली खर्च आदि |
उपरिव्ययों का वर्गीकरण :- Classification of Overheads
1. कार्यों के आधार पर (On the Basis of Functions) :-
(A). फैक्ट्री, उत्पादन या सामग्री निर्माण उपरिव्यय (Factory, Production of Material Manufacturing Overheads)
उदाहरण :- ह्रास, अप्रत्यक्ष श्रम, कच्चा माल रखने का खर्च आदि |
(B) कार्यालय या प्रशासन उपरिव्यय (Office or Administation Overheads)
उदाहरण :- कर्मचारियों को वेतन, कार्यालय के भवन का ह्रास आदि |
(C) विक्रय एवम वितरण उपरिव्यय (Sales and Distribution Overheads)
उदाहरण :- विक्रेता का कमीशन, विज्ञापन खर्च, कार्यालय खर्च आदि |
2. प्रकृति के आधार पर (On the Basis of Nature)
(A). स्थिर उपरिव्यय (Fixed Overheads)
उदाहरण :- कर्मचारियों को वेतन, बीमा, कार्यालय भवन पर ह्रास आदि |
(B). परिवर्तनशील उपरिव्यय (Variable Overheads)
उदाहरण :- अप्रत्यक्ष सामग्री, ईंधन आदि |
(C). अर्द्ध परिवर्तनशील उपरिव्यय (Semi Variable Overheads)
उदाहरण :- बिजली खर्च, पानी खर्च, टेलीफोन खर्च, इंटरनेट आदि |
3. तत्व के आधार पर (On the Basis of Element)
(A). अप्रत्यक्ष सामग्री लागत (Indirect Material Cost)
उदाहरण :- मशीन के रख रखाव का खर्च, तेल या ईंधन का खर्च, कैंटीन का खर्च |
(B). अप्रत्यक्ष श्रम लागत (Indirect Labour Cost)
उदाहरण :- फोरमैन का वेतन, प्रशासकीय अधिकारी का वेतन, सुपरवाइजर का वेतन |
(C). अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses)
उदाहरण :- कर, बीमा, ह्रास, विज्ञापन खर्च आदि |
4. नियंत्रण के आधार पर (On the Basis of Control)
(A). नियन्त्रण योग्य या नियंत्रित लागत (Controllable Cost)
उदाहरण :- सामग्री लागत, मजदूरी एवं वेतन आदि |
(B). अनियंत्रित लागत (Uncontrollable Cost)
उदाहरण :- कर, ह्रास, कर्ज पर व्यय आदि |
℗© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !