समूह लागत पद्धति क्या है ? परिचय एवं परिभाषा
What is Batch Costing in Hindi ?
Samooh lagat lekhankan Paddhati kya hai
समूह लागत पद्धति का परिचय एवं परिभाषा :- Introduction & Definition of Batch Costing in Hindi
समूह लागत पद्धति से आशय उस पद्धति से है, जिसमें किसी विशेष मांग के आधार पर पूर्वनिर्धारित वस्तु का उत्पादन समूह के रूप में किया जाता है | इस पद्धति में उत्पादित की जाने वाली वस्तु की लागत का निर्धारण सामूहिक रूप से निर्मित वस्तु को ध्यान में रखकर किया जाता है, न कि इकाई उत्पादन के आधार पर |
उदाहरण :- पेन कापी उद्योग, रेडीमेड गारमेण्ट उद्योग, दवा उद्योग, रेडियों एवम टी वी उद्योग आदि |
℗© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !