कंपनी अधिनियम बहुविकल्पीय प्रश्न हिन्दी में

बहुविकल्पीय प्रश्न :- कंपनी अधिनियम हिन्दी में
Company Law MCQ in Hindi

COMPANY LAW MCQ IN HINDI



1. कंपनी है |
(A) व्यवसाय
(B) पेशा
(C) कृत्रिम व्यक्ति
(D) सरकारी संस्था

उत्तर :- (C) कृत्रिम व्यक्ति

2. कंपनी की परिभाषा दी गई है ?
(A) अधिनियम की धारा 2(30) में
(B) अधिनियम की धारा 2(20) में
(C) अधिनियम की धारा 2(2) में
(D) अधिनियम की धारा 2(40) में

उत्तर :- (B) अधिनियम की धारा 2(20) में

3. कंपनी के पृथक अस्तित्व से तात्पर्य है ?
(A) कंपनी अपने सभी सदस्यों एवं अंशधारियों से अलग है |
(B) सरकारी नियमों का इस पर प्रभाव नहीं पड़ता |
(C) कंपनी का प्रधान कार्यालय देश से बाहर है |
(D) कंपनी के धोखाधड़ी का अंशधारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता |

उत्तर :- (A) कंपनी अपने सभी सदस्यों एवं अंशधारियों से अलग है |

4. हर कंपनी पंजीकृत होता है |
(A) भारतीय संविधान के अंतर्गत |
(B) कंपनी अधिनियम के अंतर्गत | 
(C) सरकारी नियमों के अंतर्गत |
(D) उपरोक्त सभी |

उत्तर :- (B) कंपनी अधिनियम के अंतर्गत | 

5. कंपनी के शाश्वत अस्तित्व से तात्पर्य है |
(A) कंपनी को विधान के द्वारा विघटित किया जा सकता है |
(B) कंपनी को सरकार के द्वारा विघटित किया जा सकता है |
(C) कंपनी सतत रूप से चलती रहती है, किसी भी तरीके की क्षति का इस पर कोई असर नहीं होता |
(D) कंपनी युद्ध के समय विघटित हो जाती है |

उत्तर :- (C) कंपनी सतत रूप से चलती रहती है, किसी भी तरीके की क्षति का इस पर कोई असर नहीं होता |

6. कंपनी का दायित्व होता है |
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) सीमित और असीमित दोनों हो सकता है |
(D) अधिनियम के अनुसार

उत्तर :- (A) सीमित

7. कंपनी का अंश हस्तांतरित किया जा सकता है |
(A) एक अंशधारी से दूसरे अंशधारी को |
सरकार को |
(B) एक अंशधारी के द्वारा कंपनी के निदेशक को |
(C) उपरोक्त सभी को |

उत्तर :- (C) उपरोक्त सभी को |

8. कंपनी अधिनियम के अनुसार हर कंपनी के लिए मुहर ...
(A) आवश्यक है |
(B) आवश्यक नहीं है |
(C) दो मुहर रखा जा सकता है |
(D) इनमे से कोई नहीं |

उत्तर :- (B) आवश्यक नहीं है |

9. कंपनी हो सकता है |
(A) निजी कंपनी
(B) सार्वजनिक कंपनी
(C) एकल व्यक्ति कंपनी
(D) उपरोक्त सभी |

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी |

10. कंपनी होता है ?
(A) वित्तीय संस्था
(B) विधान द्वारा निर्मित कृत्रिम व्यक्ति
(C) बैंक
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

11. सीमित दायित्व से तात्पर्य है |
(A) देनदार सीमित हैं |
(B) सदस्य सीमित हैं |
(C) लेनदार सीमित हैं |
(D) ऋणपत्रधारी सीमित हैं |

उत्तर :- (B) सदस्य सीमित हैं |

12. यदि कंपनी ऋण ना दे पाए तो केस दर्ज होगा |
(A) निदेशक के खिलाफ
(B) सदस्यों के खिलाफ 
(C) कंपनी के खिलाफ
(D) अधिकारियों के खिलाफ

उत्तर :- (C) कंपनी के खिलाफ

13. भारतीय कंपनी अधिनियम आधारित है ?
(A) ऑस्ट्रेलियन कंपनी अधिनियम पर 
(B) जर्मनी के कंपनी अधिनियम पर 
(C) अंग्रेजी कंपनी अधिनियम पर
(D) अमेरिकन कंपनी अधिनियम पर 

उत्तर :- (C) अंग्रेजी कंपनी अधिनियम पर

14. भारत में पहली कंपनी अधिनियम पास हुई |
(A) 1947 में
(B) 1857 में
(C) 1956 में
(D) 1850 में 

उत्तर :- (B) 1857 में

15. कंपनी कानून ट्रिब्यूनल का प्रधान कार्यालय स्थित है ?
(A) नई दिल्ली में
(B) चेन्नई में
(C) मुंबई में
(D) कोलकाता में

उत्तर :- (A) नई दिल्ली में

16. निजी कंपनी में न्यूनतम सदस्यों की संख्या होती है |
(A) 3 सदस्य
(B) 7 सदस्य
(C) 2 सदस्य
(D) 10 सदस्य

उत्तर :- (C) 2 सदस्य

17. सार्वजनिक कंपनी में न्यूनतम सदस्यों की संख्या होती है |
(A) 2 सदस्य
(B) 7 सदस्य
(C) 10 सदस्य
(D) 3 सदस्य

उत्तर :- (B) 7 सदस्य

18. निजी कंपनी में सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है |
(A) 10 सदस्य
(B) 300 सदस्य
(C) 200 सदस्य
(D) 100 सदस्य

उत्तर :- (C) 200 सदस्य

19. सार्वजनिक कंपनी में सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है |
(A) 500 सदस्य
(B) 1000 सदस्य
(C) 1000000 सदस्य
(D) कोई सीमा नहीं

उत्तर :- (D) कोई सीमा नहीं

20. एकल व्यक्ति कंपनी में सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?
(A) 2 सदस्य
(B) 3 सदस्य
(C) 1 सदस्य
(D) 5 सदस्य

उत्तर :- (C) 1 सदस्य

21. कंपनी का पंजीकरण है ?
(A) वैकल्पिक
(B) अनिवार्य
(C)जरूरी
(D) ना ही अनिवार्य है और ना ही जरूरी

उत्तर :- (B) अनिवार्य

22. कोई निजी कंपनी व्यवसाय शुरू कर सकती है ?
(A) व्यवसाय शुरू के करने का प्रमाण पत्र मिलने के बाद 
(B) निगमन ( Incorporation ) प्रमाण पत्र मिलने के बाद
(C) सूचीपत्र (Prospectus) निर्गमित करने के बाद 
(D) ट्रिब्यूनल के अनुमोदन ( Approval ) के बाद


उत्तर :- (A) व्यवसाय शुरू के करने का प्रमाण पत्र मिलने के बाद 

23. कंपनी शुरू करने से पहले जरूरी है ?
(A) बाजार का निरीक्षण
(B)योजना निर्माण
(C) पूंजी का निर्माण
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

24. पार्षद सिमानियम (Memorandum of Association) की सामग्री है ?
(A) कंपनी का नाम और पंजीकरण कार्यालय
(B) कंपनी का दायित्व और पूंजी
(C) कंपनी का उद्देश्य
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

25. पार्षद सीमा नियम है ?
(A) कंपनी का संविधान
(B) कंपनी का आधारभूत प्रलेख
(C) कंपनी का पथ प्रदर्शक
(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर :- (A) कंपनी का संविधान

26. नाम वाक्य में सम्मिलित है |
(A) कंपनी का नाम
(B) अंशधारियों का नाम
(C) निदेशक का नाम
(D) कंपनी के सदस्यों का नाम 

उत्तर :- (A) कंपनी का नाम

27. पार्षद सीमानियम में बदलाव किया जा सकता है ?
(A) साधारण प्रस्ताव के द्वारा (Ordinary Resolution)
(B) विशेष प्रस्ताव के द्वारा (Special Resolution)
(C) विशेष सूचना का द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (B) विशेष प्रस्ताव के द्वारा (Special Resolution)

28. कंपनी का नाम विशेष प्रस्ताव पास करने के बाद किसके अनुमोदन पर बदला जा सकता है |
(A) कंपनी ट्रिब्यूनल के
(B) केंद्र सरकार के
(C) कंपनी के पंजीयक के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (B) केंद्र सरकार के

29. पंजीकृत कार्यालय बदलने के लिए किसकी अनुमति आवश्यक है ?
(A) ट्रिब्यूनल
(B) केंद्र सरकार
(C) पंजीयक
(D) राज्य सरकार

उत्तर :- (B) केंद्र सरकार

30. पार्षद सीमानियम हर कंपनी के लिए ?
(A) आवश्यक है |
(B) आवश्यक नहीं है |
(C) वैकल्पिक है |
(D) अनिवार्य है |

उत्तर :- (D) अनिवार्य है |

31. पार्षद अंतर्नियम है ?
(A) कंपनी का संविधान
(B) कंपनी की अंतरिक व्यवस्था का नियम
(C) अंशधारियों के लिए नियम
(D) निदेशक के लिए नियम

उत्तर :- (B) कंपनी की अंतरिक व्यवस्था का नियम

32. पार्षद अंतर्नियम ?
(A) कभी भी बदला जा सकता है |
(B) साधारण प्रस्ताव के द्वारा बदला जा सकता है |
(C) विशेष प्रस्ताव के द्वारा बदला जा सकता है |
(D) विशेष सूचना के द्वारा बदला जा सकता है |

उत्तर :- (C) विशेष प्रस्ताव के द्वारा बदला जा सकता है |

33. पार्षद अंतर्नियम बदला जा सकता है ?
(A) केंद्र सरकार के द्वारा
(B) कंपनी के पंजीयक के द्वारा
(C) कंपनी के द्वारा
(D) कंपनी कानून ट्रिब्यूनल के द्वारा 

उत्तर :- (C) कंपनी के द्वारा

34. पार्षद अंतर्नियम पंजीकृत नहीं होता है ?
(A) किसी निजी कंपनी का
(B) अंशपूंजी वाली सार्वजनिक कंपनी का
(C) असीमित दायित्व वाली कंपनी का 
(D) सरकारी कंपनी का

उत्तर :- (B) अंशपूंजी वाली सार्वजनिक कंपनी का

35. पार्षद अंतर्नियम की विषय वस्तु में शामिल है ?
(A) कंपनी के अनुबंध
(B) अंश वितरित करने की विधि
(C) कंपनी के सभाओं के आयोजन का विवरण
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

36. कंपनी की विवरण - पत्रिका निर्गमित की जाती है ?
(A) निजी कंपनी के द्वारा
(B) सार्वजनिक कंपनी के द्वारा
(C) गारंटी के द्वारा सीमित कंपनी के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (B) सार्वजनिक कंपनी के द्वारा

37. कंपनी का प्रविवरण पत्र है ?
(A) एक सूचना पत्र
(B) अंश खरीदने का आमंत्रण पत्र
(C) एक प्रस्ताव पत्र
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

38. कंपनी का प्रविवरण अनिवार्यतः होता है |
(A) हस्ताक्षरित
(B) दिनाँक के अनुसार
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (C) उपरोक्त दोनों

39. कंपनी का प्रविवरण हस्ताक्षरित होता है ?
(A) प्रवर्तकों के द्वारा
(B) अंशधारियों के द्वारा
(C) निदेशक के द्वारा
(A) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (C) निदेशक के द्वारा

40. प्रविवरण निर्गमित करने से पहले अवश्य है ?
(A) बाजार का निरीक्षण 
(B) कंपनी का पंजीकरण
(C) सरकार से अनुमोदन
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी



ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.



Post a Comment

0 Comments

Close Menu