परिचालन लागत पद्धति क्या है ? परिचय एवं परिभाषा - Operating Costing Method in Hindi

परिचालन लागत पद्धति क्या है ?
Operating Costing Method in Hindi

Parichalan lagat paddhati kya hai in hindi


परिचालन लागत पद्धति का परिचय एवं परिभाषा :- Introduction & Definition of Operating Costing Methods

परिचालन लागत पद्धति से आशय उस पद्धति से है, जिसके द्वारा लागत का निर्धारण प्रत्येक उत्पादन कार्यों के आधार पर किया जाता है |

जब कोई कंपनी किसी वस्तु का उत्पादन आदेश के आधार पर वस्तु की गुणवत्ता आदि को ध्यान में रखकर प्रत्येक कार्य के लिए अलग अलग करती है, परिचालन लागत पद्धति का इस्तेमाल करती है |

इस पद्धति को सेवा लागत पद्धति (Service Costing Method) भी कहा जाता है | परिचालन लागत पद्धति में उत्पादन भिन्न भिन्न इकाइयों में होती है |

उदाहरण :- 

आवश्यक सेवा प्रदान करने वाली संस्था :- पानी, बिलजी आदि |
यातायात सेवा प्रदान करने वाली संस्था :- रेलवे, बस, ट्रांसपोर्ट, टैक्सी आदि |


℗© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu