प्रक्रिया लागत पद्धति क्या है ? परिचय, परिभाषा एवं उद्देश्य - Process Costing method in Hindi

प्रक्रिया लागत पद्धति क्या है ?
Process Costing method in Hindi

Prakriya Lagat Paddhati kya hai in hindi

प्रक्रिया लागत पद्धति का परिचय एवं परिभाषा - Introduction & Definition of Process Accounting

जब किसी उत्पाद को उसके अंतिम अवस्था तक पहुंचाने में अनेक प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है, तो वहां प्रक्रिया लागत पद्धति का इस्तेमा किया जाता है | इस पद्धति में प्रत्येक प्रक्रिया अपने आप में पूर्ण तथा अन्य प्रक्रियाओं से भिन्न होती है |

उदाहरण :- 

रासायन निर्माण उद्योग, वस्त्र निर्माण उद्योग, वनस्पति घी उद्योग, साबुन उद्योग, रंग उद्योग आदि |

प्रक्रिया लागत पद्धति के उद्देश्य (Objectives of Process Costing)


1. प्रत्येक प्रक्रिया की लागत ज्ञात करना |
2. उत्पादन प्रक्रिया में होने वाले क्षय का ज्ञान |
3. प्रत्येक विधि के लाभ या हानि का अलग अलग ज्ञान |
4. उपोत्पाद की लागत का ज्ञान |


℗© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu