ठेका लागत पद्धति क्या है ?
Contract Costing in Hindi
Theka lagat paddhati kya hai in hindi
ठेका लागत पद्धति का परिचय एवं परिभाषा - Intoduction & Definition of Contract Costing
ठेका लागत पद्धति वह पद्धति है, जिनमें उत्पादक या ठेकेदार किसी विशेष आदेश की प्राप्ति के आधार पर करता है | इस पद्धति के अनुसार प्राप्त आदेश के आधार पर उत्पादन अत्यधिक समय तक अर्थात् एक से अधिक वर्षों तक चलता रहता है | इस पद्धति में ठेके के आधार पर उत्पादन होता है, अतः इसे ठेका लागत पद्धति के नाम से जाना जाता है |
उदाहरण :- बांध निर्माण, भवन निर्माण, पुल निर्माण, सड़क निर्माण आदि |
℗© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !