एकीकृत लेखांकन पद्धति - Integrated Accounting System in Hindi

एकीकृत लेखांकन पद्धति
Integrated Accounting System in Hindi

Ekikrit lekhankan kya hai in hindi

एकीकृत लेखांकन पद्धति का परिचय एवं परिभाषा :- Introduction & Definition of Integrated Accounting System

एकीकृत लेखांकन पद्धति लेखांकन की वह पद्धति है, जिसके अंतर्गत लागत लेखांकन तथा वित्तीय लेखांकन दोनों को सम्मिलित रूप से एकीकृत कर लेखांकन किया जाता है |

साधारण शब्दों में ...

एकीकृत लेखांकन पद्धति से तात्पर्य लेखांकन की उस विधि से है, जिसमें लागत लेखांकन और वित्तीय लेखांकन दोनों के माध्यम से व्यवसाय की आवश्यकताओं का विश्लेषण कर सम्मिलित रूप से लेखांकन किया जाता है | 

इस पद्धति के अनुसार व्यवसाय में वित्तीय लेखांकन तथा लागत लेखांकन के एक ही खाते बनते हैं, जो एक दूसरे से जुड़े होते हैं | जिसके फलस्वरूप कंपनी के नीति निर्माताओं को बाजार की मांग के अनुसार नियमों तथा योजनाओं को बनाना आसान हो जाता है |

एकीकृत लेखांकन पद्धति के लाभ ( Advantages of Integrated Accounting System)


1. व्यवसाय के लिए दो अलग अलग नहीं, बल्कि तरह के एकीकृत लेखेे तीनों प्रकार के खातों ( व्यक्तिगत        खाते, वास्तविक खाते, नाममात्र के खाते ) को मिलाकर तैयार किए जाते हैं |
2. इस पद्धति के प्रयोग से व्यवसाय के व्ययों में कमी आती है |
3. लागत लेखांकन एवम वित्तीय लेखांकन के लेखों के मिलान की आवश्यकता नहीं पड़ती |
4. खाते एक साथ बनने से व्यवसाय में समन्वय की भावना का विकास होता है | जिसमें वित्तीय लेखांकन       तथा लागत लेखांकन से संबंधित दोनों प्रकार के कर्मचारी सम्मिलित होते हैं |
5. समय की बचत |

एकीकृत लेखांकन पद्धति की हानियाँ ( Disadvantages of Integrated Accounting System )

1. सूचना मिलने में देरी |
2. बड़े व्यवसायियों के लिए उपयुक्त नहीं |
3. लागत का बढ़ना |
4. लेखांकन के मिलान की समस्या का समाधान नहीं होता |



© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu