सामग्री क्रय नियंत्रण क्या है ?
What is Material Purchase Control in Hindi ?
samagri kray niyantran kya hai
.इस लेख के महत्वपूर्ण बिन्दु या प्रश्न ..
1. सामग्री क्रय नियंत्रण का परिचय
2. सामग्री क्रय नियंत्रण की परिभाषा
3. सामग्री क्रय नियंत्रण की पद्धतियाँ
1.सामग्री क्रय नियंत्रण का परिचय :- INTRODUCTION OF MATERIAL PURCHASE CONTROL
सामग्री क्रय से तात्पर्य सामग्री को बाजार से या फिर कच्चा माल उत्पादक से खरीदना है हर व्यवसायी को उत्पादन हेतु कच्चा माल खरीदना होता है|2. सामग्री क्रय नियंत्रण की परिभाषा :- DEFINITION OF MATERIAL PURCHASE CONTROL
3. सामग्री क्रय नियंत्रण की पद्धतियाँ :- METHODS OF MATERIAL PURCHASE CONTROL
सामग्री क्रय से तात्पर्य सामग्री को बाजार से या फिर कच्चा माल उत्पादक से खरीदना है हर व्यवसायी को उत्पादन हेतु कच्चा माल खरीदना होता है| इसलिए वह क्रय करने की प्रक्रिया में क्रय नियंत्रण पद्धतियों का सहारा लेता है |
1. क्रय केंद्रीयकरण Centralized Purchasing
2. क्रय बजट का निर्माण Preparation of Purchase Budget
3. क्रय मात्रा का निर्धारण Determination of Order Quality
4. क्रय प्रक्रिया का निर्धारण Determination of of Purchase Process
5. माल खरीदते समय माल के शुद्धता की जांच Verification of of Purity of Goods during Purchase
1. क्रय केंद्रीयकरण Centralized Purchasing
अलग से प्रयास संस्था का निर्माण जो व्यवसाय कंपनी से की के क्रय संबंधी सभी क्रियाकलापों का निर्धारण करें इसमें माल मंगाने की सूची तैयार करना निर्ख भेजना, समय तथा संसाधन का निर्धारण करने आदि शामिल हैं |
2. क्रय बजट का निर्माण Preparation of Purchase Budget
नियत समय में उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्रय बजट का निर्माण किया जाता है जिसके द्वारा कच्चा माल आवश्यकतानुसार क्रय करके उत्पादन होता है |
क्रय बजट बनाने से पूर्व स्कंद के निम्न स्तर का अध्ययन किया जाता है
1. स्कंध का न्यूनतम एवम अधिकतम स्तर Maximum Power Minimum Level
2. पुनः माल मंगाने का स्तर Reorder Level
3. माल मंगाने की समय सीमा Delivery or Lead Time
4. सामग्री उपयोग दर Material Usage Rate
5. स्कंध के खतरे का स्तर Danger level
3. क्रय मात्रा का निर्धारण Determination of Order Quality
हर व्यवसाय को यह सुनिश्चित करना बहुत ही जरूरी है की वह कितनी मात्रा में कच्चा माल मंगाए जिससे उसका उत्पादन कार्य सटीक एवं सही तरीके से हो जाए यदि वह ज्यादा मान मंगाता है तो माल के नुकसान होने तथा कमान मंगाने पर उत्पादन की आवश्यकता पूरी नहीं होती है अतः एक व्यवसाय को उतना मांग कर करना चाहिए जिससे उत्पादन कार्य सही तरीके से हो जाए और व्यवसाय को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना हो
4. क्रय प्रक्रिया का निर्धारण Determination of of Purchase Process
क्रय प्रक्रिया के निर्धारण से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है जिसके द्वारा यह निर्धारित किया जाता है की किस प्रकार या फिर क्यों चरणों से होकर क्रय किया जाए
1. क्रय मांग पत्र प्राप्त करना
2. निर्ख़ प्राप्त करना
3. क्रय आदेश भेजना
4. सामग्री प्राप्ति एवम निरीक्षण
5. सामग्री वापस करना
5. माल खरीदते समय माल के शुद्धता की जांच Verification of of Purity of Goods during Purchase
माल के खरीदते समय माल के शुद्धता की जाँच बहुत ही आवश्यक है, जिससे आगामी नुकसान से बचा जा सकता है |
℗© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !