व्यावसायिक पर्यावरण विश्लेषण क्या है ?
(Business Environment Analysis)
![]() |
(Business Environment Analysis) |
व्यावसायिक पर्यावरण विश्लेषण का अर्थ (Meaning of Business Environment Analysis)
कोई भी व्यवसाय जिस वातावरण से घिरा हुआ है चाहे वह आंतरिक पर्यावरण हो या फिर बाह्य पर्यावरण उस पर्यावरण का समुचित रूप से विभिन्न प्रकार की युक्तियों या प्रयासों की सहायता से विश्लेषण करके व्यवसाय में मौजूद कमियों को ढूंढना, व्यवसाय के लिए नए अवसर तलाशना, व्यवसाय की असीमित क्षमताओं का पता लगाना आदि को ही व्यावसायिक पर्यावरण विश्लेषण कहा जाता है ।
व्यावसायिक पर्यावरण विश्लेषण की परिभाषा (Definition of Business Environment Analysis)
फिलिप कोटलर के अनुसार :- पर्यावरण विश्लेषण का तात्पर्य " उस प्रक्रिया से है जिसमें विश्लेषणकर्ता आर्थिक, सरकारी, वैधानिक, बाजार, प्रतिस्पर्धात्मक आपूर्तिकर्ता/तकनीकी, भौगोलिक तथा सामाजिक तत्वों पर दृष्टि रखते हुए अपनी फर्म के लिए सुअवसर तथा आकांशाओं को सुनिश्चित करता है ।
विलियम एफ. गुलेक के अनुसार :- पर्यावरणीय मूल्यांकन में पर्यावरणीय व्यक्तिगत एवं सामूहिक दबावों और उनके संगठन के ऊपर भावी प्रभावों तथा इसके फलस्वरूप उत्पन्न समस्याओं एवं अवसरों के निर्धारण हेतु पहचान एवं विश्लेषण करना सम्मिलित है ।
व्यावसायिक पर्यावरण विश्लेषण की विशेषताएं (Features of Business Environment Analysis)
1. रणनीति नियोजन (Strategy Planning)
2. संचरित प्रक्रिया (Structural Process)
3. अंतर्संबंधों का ज्ञान (Knowledge of intra relation)
4. आंतरिक पर्यावरण का विश्लेषण (Analysis at Internal Environment)
5. बाह्य पर्यावरण का विश्लेषण (Analysis at External Environment)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !