अंतर्राष्ट्रीय विपणन किसे कहते हैं ? (International Marketing in Hindi)

अंतर्राष्ट्रीय विपणन किसे कहते हैं ? 
(International Marketing in Hindi)

antarrashtriya vipran kise kahte hai, अंतर्राष्ट्रीय विपणन किसे कहते हैं  (International Marketing in Hindi) bharat me vipran vyavhar, marketing bcom
(International Marketing in Hindi)


अंतर्राष्ट्रीय विपणन का अर्थ (Meaning of International Marketing)


दो या दो से अधिक देशों के मध्य तमाम तरह की कंपनियों के द्वारा किए जा रहे विपणन संबंधी कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय विपणन कहा जाता है । इसमें वे गतिविधियां शामिल हैं जिनके द्वारा वस्तुओं एवं सेनाओं का प्रवाह एक देश से दूसरे देश में होता है जहां उनकी आवश्यकता होती है । 

अंतर्राष्ट्रीय विपणन की परिभाषा (Definition of International Marketing)


टेरपस्ट्रा वर्न के अनुसार (According to Terpstra Vern) :- देश की सीमाओं से बाहर किए गए विपणन को अंतर्राष्ट्रीय विपणन कहते हैं ।

हैस एवं केटियोरा के अनुसार (According to Hess and Cateora) :- अंतर्राष्ट्रीय विपणन उन व्यापारिक गतिविधियों का निष्पादन है जिनके द्वारा वस्तुओं व प्रयिगकर्ताओं के पास प्रवाहित होता है ।


अंतर्राष्ट्रीय विपणन की विशेषताएं (Characteristics of International Marketing)


1. राष्ट्रीय सीमाओं से बाहर विपणन (Marketing beyond national boundaries)
2. एक बहुराष्ट्रीय प्रक्रिया (Multinational Process)
3. विपणन का अंग (Part of Marketing)
4. राष्ट्रीय विपणन की सभी गतिविधियां इसमें शामिल (Carrying out of all the activities of domestic Marketing)
5. समूचे व्यापार तंत्र का एक अंग (Part of Overall Business activity)

अंतर्राष्ट्रीय विपणन का क्षेत्र (Scope of International Marketing)


1. विदेशों में सीधे माल निर्यात (Direct export of goods to foreign countries)
2. विदेशों में सहायक कंपनियां खोलना (Opening subsidies aboard)
3. विदेशी एजेंट नियुक्त करना (Appointment Foreign Agent)
4. विदेशों में संयुक्त साहस उपक्रम स्थापित करना (Estabilishing joint ventures)
5. परामर्श सेवाएं देना (Offering consultancy services)


© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu