यूटीजीसीटी क्या है ?
(Union territory goods and services tax in Hindi)
![]() |
(Union territory goods and services tax) |
परिचय (Introduction) :-
केंद्र शासित प्रदेश जीएसटी को अंग्रेजी में UTGST या UGST भी कहते हैं । इसका पूरा नाम Union Territory Goods and Services Tax है । इसे भारत के केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्र शासित प्रदेश जीएसटी अधिनियम 2017 के तहत लगाया जाता है ।
परिभाषा (Definition) :-
UTGST अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के अंतर्गत ऐसा GST है जो भारत के ऐसे केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होता है जिनके अपने विधानमंडल (Legislatures) नहीं हैं । जब कभी ऐसे UTs के मध्य माल एवम सेवाओं की पूर्ति की जाती है तो UTGST लागू होता है ।
भारत में , वर्तमान में ऐसी 6 UTs इस प्रकार से हैं :-
1. चंडीगढ़
2. लद्दाख
3. दमन एवं दियु
4. दादरा नगर हवेली
5. अंडमान निकोबार द्वीप समूह
6. लक्षद्वीप
विशेषताएं (Features) :-
1. केंद्र शासित प्रदेशों लगने वाला जीएसटी ।
2. ऐसे केंद्र शासित प्रदेशों में लगता है जिनके अपने विधानमंडल (Legislatures) नहीं हैं ।
3. ऐसे केंद्र शासित प्रदेशों में नहीं लगता है जिनके अपने विधानमंडल (Legislatures) हैं । जैसे :- दिल्ली, पुडुचेरी ।
4. पूर्तिकर्ता (Supplier) के द्वारा बीजक (Invoice) में अलग से दिखाया जाता है ।
5. जीएसटी की घोषित दरों में से आधा भाग UTGST का होता है ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !