यूटीजीसीटी क्या है ? (Union territory goods and services tax in Hindi)

यूटीजीसीटी क्या है ?

(Union territory goods and services tax in Hindi)


utgst kise kahte hai, utgst in hindi for bcom, utgst kya hai, ugtst ki paribhasha, utgst ka arth, utgst ki visheshtayein, utgst, gst in hindi for bcom
(Union territory goods and services tax)



परिचय (Introduction) :-



केंद्र शासित प्रदेश जीएसटी को अंग्रेजी में UTGST या UGST भी कहते हैं । इसका पूरा नाम Union Territory Goods and Services Tax है । इसे भारत के केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्र शासित प्रदेश जीएसटी अधिनियम 2017 के तहत लगाया जाता है ।


परिभाषा (Definition) :-


UTGST अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के अंतर्गत ऐसा GST है जो भारत के ऐसे केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होता है जिनके अपने विधानमंडल (Legislatures) नहीं हैं । जब कभी ऐसे UTs के मध्य माल एवम सेवाओं की पूर्ति की जाती है तो UTGST लागू होता है ।

भारत में , वर्तमान में ऐसी 6 UTs इस प्रकार से हैं :

1. चंडीगढ़

2. लद्दाख

3. दमन एवं दियु 

4. दादरा नगर  हवेली 

5. अंडमान निकोबार द्वीप समूह

6. लक्षद्वीप


विशेषताएं (Features) :- 


1. केंद्र शासित प्रदेशों लगने वाला जीएसटी ।

2. ऐसे केंद्र शासित प्रदेशों में लगता है जिनके अपने विधानमंडल (Legislatures) नहीं हैं ।

3. ऐसे केंद्र शासित प्रदेशों में नहीं लगता है जिनके अपने विधानमंडल (Legislatures)  हैं । जैसे :- दिल्ली, पुडुचेरी ।

4. पूर्तिकर्ता (Supplier) के द्वारा बीजक (Invoice) में अलग से दिखाया जाता है ।

5. जीएसटी की घोषित दरों में से आधा भाग UTGST का होता है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu