जीएसटीएन क्या है ?
(GSTN in Hindi)
जीएसटीएन एक गैर लाभकारी गैर सरकारी संस्था है, जिसका निर्माण भारतीय कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के अंतर्गत हुआ है । जो जीएसटी पोर्टल से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का प्रबंधन एवं संचालन करता है । इसके साथ ही जीएसटीएन के द्वारा e - way पोर्टल का प्रबंध भी किया जाता है ।
जीएसटीएन का पूरा नाम गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (Goods and services tax network) है । इसके द्वारा भारत में करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने, अप्रत्यक्ष कर देनदारी का भुगतान करने एवं पंजीयन करने के साथ-साथ तमाम तरह की जीएसटी से संबंधित सुविधाएं प्रदान की जाती हैं ।
जीएसटीएन की विशेषताएं (Characteristics or Features of GSTN) :-
1. यह जीएसटी की कार्यान्वयन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों, करदाताओं एवं अन्य हितकारकों को तकनीकी अवसंरचना एवं सेवाएं प्रदान करता है ।
2. जीएसटी सिस्टम प्रोजेक्ट एक अनूठी एवं एवं जटिल तकनीकी पहल है । क्योंकि इसने पहली बार केंद्र एवं राज्यों की बीच एक सामान्य एवं बुनियादी ढांचे के माध्यम से अप्रत्यक्ष करों के तहत करदाताओं के लिए एक तरह का इंटरफेस स्थापित किया है ।
3. जीएसटीएन भारत में जीएसटी के लिए एक मजबूत तकनीकी ढांचा एवं सर्विस बैकबोन प्रदान करता है ।
4. यह सभी के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान का माध्यम तैयार करके जीएसटी से संबंधित सेवाओं एवं कार्यों को सहज बनाता है ।
5. यह गैर लाभकारी एवं गैर सरकारी संस्था है ।
जीएसटीएन के कार्य (Functions of GSTN):-
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि जीएसटीएन जीएसटी कॉमन पोर्टल की रीढ़ की हड्डी है यानी बैकबोन है । जो करदाताओं और सरकार के बीच एक सहज माध्यम के रूप में इंटरफेस तैयार करता है । जीएसटी की पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए जीएसटीएन के निम्न कार्य निर्धारित किए जा सकते हैं ।
1. चालान जारी करना
2. पंजीकरण
3. रिटर्न दाखिल करना
4. पंजीकरण निरस्त
5. भुगतान एवं धन वापसी
जीएसटीएन की संरचना (GSTN Structure):-
जीएसटीएन की संरचना की बात की जाए तो इसके कुल स्वामित्व में 51% हिस्सा निजी कंपनियों तथा शेष हिस्सा सरकार का है । जीएसटीएन की अधिकृत पूंजी 10 करोड रुपए है । जिसमें केंद्र तथा राज्य सरकारों के बीच समान रूप से हिस्सा 49 परसेंट विभाजित है यानी केंद्र सरकार के पास 24.5 परसेंट तथा राज्य सरकार के पास 24.5 परसेंट इसके अलावा शेष हिस्सा निजी बैंकों के पास है ।
जीएसटीएन की अधिकृत पूंजी की संरचना कुछ प्रकार से है :-
1. Central Government 24.5%
2. State government 24.5%
3. HDFC Bank 10%
4. HDFC 10%
5. ICICI Bank 10%
6. NSC if strategic investment company 10%
7. LIC housing finance 11%
निष्कर्ष (Conclusion) :- निष्कर्ष के रूप में कहा जा सकता है कि जीएसटीएन के द्वारा ही जीएसटी से संबंधित व्यवस्थाएं की जाती हैं । इसके बिना जीएसटी की सारी ऑनलाइन व्यवस्था चौपट है । जीएसटी कॉमन पोर्टल के कार्यान्वयन में इसका महत्वपूर्ण योगदान है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !