विक्रय प्रक्रिया किसे कहते हैं ? (Selling Process in Hindi)

विक्रय प्रक्रिया किसे कहते हैं ? 
(Selling Process in Hindi)

vikray prakriya kya hai, विक्रय प्रक्रिया किसे कहते हैं ? (Selling Process in Hindi) vikray prakriya hindi me, vikray prakriya kise kahte hai hindi me
(Selling Process in Hindi)


विक्रय प्रक्रिया का अर्थ (Meaning of Selling Process) 


विक्रय प्रक्रिया से आशय किसी भी कंपनी या व्यवसाय के द्वारा उत्पादित वस्तुओं को संबंधित उपभोक्ताओं को बेचने के लिए व्यवसाय के द्वारा अपनाए गए तरीकों से है। जब कोई कंपनी किसी वस्तु का निर्माण या उत्पाद कर लेती है तो उसे उस उत्पाद को ग्राहकों तक पहुंचाना होता है और बेचना होता है । तो इस अवस्था में कंपनी ग्राहक को वस्तुओं को बेचने के लिए जिन तरीकों का प्रयोग करेगी उसे विक्रय प्रक्रिया कहा जायेगा । 

विक्रय प्रक्रिया की परिभाषा (Definition of Selling Process) 


 ग्राहकों या उपभोक्ताओं को कंपनी के द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बेचने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों को विक्रय प्रक्रिया (Selling Process) कहा जाता है । 

विक्रय प्रक्रिया (Selling Process) 


1. ध्यान आकर्षित करना
2. रुचि जागृत करना
3. इच्छा को प्रेरित करना 
4. विश्वास दिलाना 
5. विक्रय समाप्त करना 


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.



Post a Comment

0 Comments

Close Menu