कार्यविधि प्रदर्शन किसे कहते हैं ?
(Demonstration in Hindi)
कार्यविधि प्रदर्शन का अर्थ (Meaning of Demonstration in Hindi)
कार्यविधि प्रदर्शन से आशय कंपनी के द्वारा उसके द्वारा उत्पादित वस्तु को ग्राहकों को प्रमाण के साथ दिखाना और ग्राहक को उदाहरण के साथ बताना कि वस्तु या सेवा जो भी कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है किस प्रकार लाभकारी है , उसे कार्यविधि प्रदर्शन कहते हैं ।
कार्यविधि प्रदर्शन से कंपनी को यह लाभ होता है कि इससे ग्राहक बहुत प्रभावित होते हैं तथा उनमें कंपनी के द्वारा प्रदर्शित वस्तु या सेवा के प्रति विश्वास उत्पन्न होता है जो उसके क्रय करने में सहायक होता है तथा विक्रयकर्ता को भी इससे कंपनी के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद मिलती है ।
उदाहरण :- जब कभी भी कोई ग्राहक मिठाई की दुकानों पर जाता है तो दुकानदार उसे उसके द्वारा बनाई गई मिठाइयों में से उसे खिलाकर उसे क्रय करने के लिए प्रेरित करता है । इसी प्रकार यदि आप मोबाइल फोन या फिर टेलीविजन लेने जाते हैं तो वहां पे दुकानदार आपको उस उपकरण को चलाकर दिखाता है यानी अपने उत्पाद का प्रदर्शन करता है ।
प्रदर्शन किस प्रकार किया जाय ? (How to Conduct a Demonstration)
1. प्रदर्शन की तैयारी (Preparation for Demonstration)
2. तुरंत प्रदर्शन (Immediate Demonstration)
3. ग्राहक की आवश्यकतानुसार प्रदर्शन (Demonstration as per Customer Need)
4. क्वालिटी का प्रदर्शन (Demonstration of Quality)
5. ग्राहक द्वारा हिस्सा लेना (Participation by Customer)
6. तुलना (Comparison)
7. स्पष्टता एवं पूर्णता (Clarity and Completeness)
8. ग्राहक से आश्वासन (Commitment from Customer)
9. विक्रय समापन के लिए तलाश (Watch for Closing the Sale)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !