कर का अग्रिम भुगतान क्या है ?
(Advance Payment of Tax in Hindi)
कर के अग्रिम भुगतान से आशय (Meaning of Advance Payment of Tax) :- कर के अग्रिम भुगतान से आशय करदाता के द्वारा एकमुश्त जमा किए जाने वाले कर के बदले आयकर विवरणी के जमा करने की तिथि से पहले ही वर्ष के अंत में आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार एक निश्चित रकम एडवांस यानि अग्रिम के रूप में जमा करने से है । किसी करदाता के द्वारा कर का अग्रिम भुगतान उसके द्वारा वर्ष भर में जो आय हुई है उसी के अनुसार कर के अग्रिम भुगतान से है । कर का यह अग्रिम भुगतान करदाताओं के द्वारा आयकर विभाग के द्वारा प्रदान की गई निश्चित तारीखों पर किश्तों में किया जाता है ।
कर का अग्रिम भुगतान किसे करना चाहिए ? (Who Should pay advance Tax ?)
वेतनभोगी को छोड़कर कोई भी कर्मचारी, व्यवसायी ,पेशेवर या अन्य कोई और हो जिसका स्रोत पर कर (Tax Deducted at Source) नहीं काटा गया हो और उसकी कर देयता (Tax Liability) ₹10,000 से अधिक हो तो वह आयकर विभाग के अनुसार प्रदत्त निश्चित तिथियों पर अग्रिम कर का भुगतान कर सकता है । इस स्थिति में यह बात विशेष है कि अग्रिम कर का भुगतान केवल उनके द्वारा किया जा सकता है जिनका स्रोत पर कर नहीं कटा हो । इसके साथ वेतनभोगी भी अग्रिम कर का भुगतान नहीं कर सकता क्योंकि वेतनभोगी का सामान्यतः स्रोत पर कर काटा जाता है ।
अग्रिम कर का भुगतान कब करना चाहिए ? (When to Pay Advance Tax)
अग्रिम कर का भुगतान विभिन्न दो श्रेणियों कंपनी निर्धारिती एवं कंपनियों के अतिरिक्त निर्धारितियों के द्वारा विभिन्न तिथियों पर किया जाता है जो निम्न है :-
कंपनी करदाता के लिए अग्रिम कर का भुगतान
15 जून को या उससे पहले - वर्ष के लिए देय कर का 15% से कम नहीं।
15 सितंबर को या उससे पहले - वर्ष के लिए देय कर का 45% से कम नहीं।
15 दिसंबर को या उससे पहले - वर्ष के लिए देय कर का 75% से कम नहीं।
15 मार्च को या उससे पहले - वर्ष के लिए देय कर का 100% से कम नहीं।
कंपनियों के अतिरिक्त करदाताओं के लिए अग्रिम कर का भुगतान
15 सितंबर को या उससे पहले - वर्ष के लिए देय कर का 30% से कम नहीं।
15 दिसंबर को या उससे पहले - वर्ष के लिए देय कर का 60% से कम नहीं।
15 मार्च को या उससे पहले - वर्ष के लिए देय कर का 100% से कम नहीं।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !