नगरपालिका कर क्या है ?
(Municipal Taxes)
यदि नगरपालिका कर की बात की जाती है तो निम्न करों को शामिल किया जाता है :-
1. गृह कर (House Tax)
2. जलकर (Water Tax)
3. सफाई कर (Sewerage Tax)
4. मरम्मत उपकर (Repair Cess)
5. शिक्षा उपकर (Education Cess)
6. सेवा कर (Service Tax)
सामान्यतया मकान का मालिक सम्पूर्ण रूप से नगरपालिका कर का भुगतान करता है । कभी कभी यह आंशिक रूप से मकान मालिक के द्वारा तथा आंशिक रूप से किरायेदार के द्वारा भी वहन किया जाता है । मकान सम्पत्ति के सकल वार्षिक मूल्य में से इन करों की वही राशि घटाई जाती है जो मकान मालिक द्वारा वहन की गई है । शेष राशि मकान का वार्षिक मूल्य या शुद्ध वार्षिक मूल्य होगी ।
यदि नगरपालिका करों की कोई राशि नहीं दी गई है तो सकल वार्षिक मूल्य ही मकान का शुद्ध वार्षिक मूल्य होगा । नगरपालिका कर की गणना नगरपालिका मूल्यांकन की राशि से के कुछ प्रतिशत के आधार पर की जाती है । ये नगरपालिका कर उस गत वर्ष में घटाए जाते हैं जिनमें इन्हें वास्तविक रूप में चुकाया गया हो । भले ही ये कर गत वर्ष से पूर्व वर्षों के संबंध में चुकाए गए हों या गत वर्ष से आगे के वर्षों के लिए भुगतान किए गए हों ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !