वेतन के स्थान पर लाभ क्या है ? (Profits in Lieu of Salary in Hindi)

वेतन के स्थान पर लाभ क्या है ?
 (Profits in Lieu of Salary in Hindi)

vetan ke sthan par laabh kya hai in hindi, वेतन के स्थान पर लाभ क्या है ?  (Profits in Lieu of Salary in Hindi) income from salary, income tax hindi
 (Profits in Lieu of Salary in Hindi)

वेतन के स्थान पर लाभ का अर्थ (Meaning of Profits in Lieu of Salary)


कर्मचारी (Employee) को उसके नियोक्ता (Employer) के द्वारा उसके वेतन के बदले जो भी लाभ दिया जाता है उसे वेतन के स्थान पर लाभ कहा जाता है । यहां पर स्पष्ट है कि जब कर्मचारी को वेतन के स्थान पर लाभ देने की बात होगी तो उसे वेतन नहीं दिया जायेगा । इसका मतलब यह है कि इस स्थिति में कर्मचारी का वेतन बंद हो जायेगा और उसके स्थान पर कुछ धन दिया जाएगा । 

वेतन के स्थान पर प्राप्त लाभ में निम्न को शामिल किया जाता है :-


1. सेवा की शर्तों में परिवर्तन के फलस्वरूप प्राप्त क्षतिपूर्ति (Compensation on change in terms and conditions)
2. नौकरी को हटाने की अवधि सूचना का वेतन (Salary of information period for retrenchment)
3. अप्रमाणित प्रॉविडेंट फंड से प्राप्त रकम (Amount received from Unrecognized Provident fund)
4. Keyman जीवन बीमा पॉलिसी से प्राप्त धन (बोनस सहित) 1-10-1996 से सम्मिलित होगा ।
5. किसी व्यक्ति को नौकरी आरंभ करने से पूर्व या नौकरी समाप्त होने के बाद प्राप्त एकमुश्त रकम ।
6. कर्मचारी को प्राप्त अन्य कोई राशि (Any othe payment to employee)


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu