सहायक प्रतिभूति के रूप में ऋणपत्रों का निर्गमन
(Issue of Debenture as a Collateral Security)
सहायक प्रतिभूति का अर्थ (Meaning of Collateral Security) :- सहायक प्रतिभूति से आशय अतिरिक्त या द्वितीयक या सहायक प्रतिभूति (Additional or Secondary or Subsidiary Security) से है।
सहायक प्रतिभूति का निर्गमन (Issue of Collateral Security) :- जब कभी भी कंपनी को धन की अवश्यकता होती है तो कंपनी बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेती है और बंधक के रूप में मुख्य प्रतिभूति (Primary Security) रखने के अतिरिक्त इन संस्थानों की मांग पर अतिरिक्त या द्वितीयक या सहायक प्रतिभूति के रूप में ऋणपत्रों का निर्गमन भी करती है। बैंकों या वित्तीय संस्थाओं (ऋणदाताओं) को इन ऋणपत्रों पर ब्याज का भुगतान नहीं किया जाता क्योंकि इन्हें ऋण की राशि पर ब्याज दिया जाता है। किसी परिस्थिति में यदि कंपनी बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों को ऋण वापस नहीं कर पाती है तो ये संस्थान मुख्य प्रतिभूति तथा सहायक प्रतिभूति को बेचकर अपने ऋण की राशि (ब्याज सहित) को वसूल कर लेते हैं। उसके बाद यदि कुछ धन बच जाता है तो बची हुई राशि कंपनी को वापस कर दिया जाता है। इसके विपरीत, यदि कंपनी ऋण का भुगतान कर देती है तो ये संस्थान सहायक प्रतिभूति/ऋणपत्र को वापस कर देते हैं।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !