अंश एवं स्कंध में अंतर (Difference Between Share and Stock)

अंश एवं स्कंध में अंतर 
(Difference Between Share and Stock) 

ansh aur skandh me antar, अंश एवं स्कंध में अंतर (Difference Between Share and Stock), ansh evam skandh, ansh kya hai, skandh kya hai, share & stock
(Difference Between Share and Stock) 


1. अंकित मूल्य :- अंशों का अंकित मूल्य होता है। जबकि स्कंधों का अंकित मूल्य नहीं होता है। 
2. पूर्णदत्त (Fully Paid) होना :- अंशों का पूर्णदत्त होना आवश्यक नहीं है। जबकि स्कंध सदैव पूर्णदत्त होता है। 
3. हस्तानांतरण :- अंशों का हस्तानांतरण केवल पूर्ण मूल्य में होता है। इसमें मूल्य का विभाजन नहीं हो सकता । जबकि स्कंधों का हस्तानांतरण टुकड़ों में भी हो सकता है। इसमें मूल्यों का विभाजन होता है। 
4. सदस्यता :- कंपनी का अंशधारी कंपनी का सदस्य होता है। जबकि इसमें सदस्यता का होना आवश्यक नहीं है।
5. पंजीकरण :- अंश सदैव पंजीकृत होते हैं। जबकि स्कंधों का पंजीकृत होना आवश्यक नहीं है। 

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu