सहकारी समिति के अंकेक्षक के अधिकार एवं कर्तव्य
(Rights and Duties of an Auditor of Co-operative Society)
सहकारी अंकेक्षक के अधिकार (Rights of an Auditor of Co-operative Society)
1. कंपनी के लेखा पत्रों व पुस्तकों को देखने या जांच करने का अधिकार ।
2. सरकार से पारिश्रमिक प्राप्त करने का अधिकार।
3. आवश्यक सूचनाएं प्राप्त करने का अधिकार
4. सूचना या बगैर सूचना के खातों का अंकेक्षण करने का अधिकार ।
5. समिति के नियमों, उपनियमों आदि को देखने का अधिकार ।
6. सदस्यों से लेखा संबंधी जानकारी प्राप्त करने का अधिकार ।
सहकारी अंकेक्षक के कर्तव्य (Duties of an Auditor of Co-operative Society)
1. अंकेक्षक को यह निरीक्षण करना चाहिए कि समिति का कार्य सहकारिता सिद्धांतों के अनुसार चलाया जा रहा है या नहीं ।
2. अंकेक्षक को देखना चाहिए कि समिति का लाभ - हानि खाता तथा आर्थिक चिट्ठा सही - सही तैयार किया गया है या नहीं ।
3. अंकेक्षक को इस बात की जांच करनी चाहिए कि समिति अपने सदस्यों के आर्थिक विकास में योगदान दे रही है या नहीं ।
4. आयगत व्ययों एवं पूंजीगत व्ययों में अंतर स्पष्ट करने के साथ ही यह भी देखना कि वे अधिकृत एवं नियमानुकूल हैं या नहीं ।
5. समिति के लाभों का वितरण नियमानुकूल होता है या नहीं ।
6. समिति अपने आधिक्य राशि का प्रयोग किस प्रकार करती है ?
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !