कंपनी के अंशों के निर्गमन के प्रकार
Types of Issue of Shares in Hindi
![]() |
Anshon ke Nirgaman Ke Prakar Hindi Me |
अंशों के निर्गमन के प्रकार :- Types of Issue of Shares in Hindi
कंपनी किस तरह के अंशों का निर्गमन करेगी उसका विवरण कंपनी के प्रविवरण में उल्लेखित होता है । सामान्यतः एक कंपनी अपने अंशों को निम्नलिखित शर्तों पर निर्गमित कर सकती है :-
1. सममूल्य पर (At Par)
2. प्रीमियम पर (At Premium)
3. भुगतान की शर्तों पर (On the terms of Payment)
1. सममूल्य पर (At Par) :-
जब कभी कंपनी अपने अंशों को उसके अंकित मूल्य पर करती है, तो उसे अंशों का सममूल्य पर निर्गमन कहते हैं ।
2. प्रीमियम पर (At Premium) :-
जब कंपनी अपने अंशों का निर्गमन उसके अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर करती है, तो इसे अंशों का अधिमूल्य पर निर्गमन (Issue of Share at Premium) कहते हैं । प्रीमियम कंपनी के लिए पूंजीगत लाभ है, जिसका प्रयोग पूंजीगत हानियों को समाप्त करने के लिए किया जाता है ।
3. भुगतान की शर्तों पर (On the terms of Payment) :-
कंपनी भुगतान की शर्तों के अनुसार अंशों की पूरी रकम एक साथ या धीरे धीरे अनेक किस्तों में मांग सकती है । ये किस्तें/याचनाएँ Share Application, Share Allotment, Share First Call, Share Second Call तथा Share Final Call के समय देय होती हैं । कंपनी की याचनाओ की बकाया राशि पर ब्याज भी लगा सकती है तथा याचनाओं के अदत्त हो जाने पर अंशों को जब्त भी कर लेती है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !