अंशों का समर्पण किसे कहते हैं ? Surrender of Shares in Hindi

अंशों का समर्पण किसे कहते हैं ?
Surrender of Shares in Hindi

Anshon-ka-samarpan-kise-kahte-hai-surrender-of-shares-in-hindi, अंशों का समर्पण किसे कहते हैं  anshon ka haran kya hai, anshon ka haran
Anshon ka samarpan kise kahte hai 

अंशों के समर्पण का अर्थ :- Meaning of Issue of Shares in Hindi


जब कंपनी अंश निर्गमित करती है, तो आवेदन पर सभी अंशपत्रधारियों को कंपनी के द्वारा अंश के बदले धन को देना होता है । लेकिन जब अंशपत्रधारी कंपनी के द्वारा याचित याचना राशि को पूर्ण रूप से नहीं दे पाते तो वे अपने अंशों को कंपनी को समर्पित कर देते हैं या वापस दे देते हैं । 

संक्षेप रूप में यह समझा जा सकता है, कि अंशधारी द्वारा लिए गए अंशों का उनकी स्वेच्छा से कंपनी को वापस करना अंशों का समर्पण कहा जाता है ।

Journal Entries :- इस स्थिति में Journal Entries हमेशा अंशों के हरण की तरह होगा ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.   

Post a Comment

0 Comments

Close Menu