अंशों का कटौती पर निर्गमन किसे कहते हैं ? Issue of Shares at Discount in Hindi

अंशों का कटौती पर निर्गमन किसे कहते हैं ?
Issue of Shares at Discount in Hindi 

Anshon-ka-katauti-par-nirgaman-kise-kahte-hai-issue-of-shares-in-hindi, अंशों का कटौती पर निर्गमन किसे कहते हैं  anshon ka katauti par nirgaman kya
Anshon ka Katauti par nirgaman hindi me


अंशों के कटौती पर निर्गमन का अर्थ :- Meaning of Issue of Shares at Discount in Hindi


जब कभी कंपनी अपने अंशों को अंकित मूल्य (Face Value) से कम कीमत लेकर निर्गमित करती है, तो इसे अंशों का अवमूल्य या बट्टे या कटौती पर निर्गमन करना कहते हैं । 

Example :-
 Abc Ltd. का 100000 अंश ₹100 के अंकित मूल्य पर निर्धारित है । लेकिन जब कंपनी अपने अंशों को 100 के अंकित मूल्य पर न जारी करके उससे कम मूल्य जैसे 90, 80, 70 या 60 पर निर्गमित करती है, तो इस स्थिति में इसे अंशों का अवमूल्य या बट्टे या कटौती पर निर्गमन करना कहते हैं ।


अंशों को कटौती पर निर्गमन करने पर प्रतिबंध (Prohibition on Issue of Share at Discount) :-


 कंपनी अधिनियम की धारा 53 के अनुसार अंशों को कटौती पर निर्गमित करने पर निम्न प्रतिबंध हैं :-

1. धारा 54 में वर्णित स्वैट समता अंशों के अतिरिक्त कंपनी और किसी भी कार्य के लिए कटौती पर अंशों का निर्गमन नहीं कर सकती ।
2. कंपनी द्वारा कटौती पर अंशों का निर्गमन व्यर्थ होता है ।
3. जब कंपनी के द्वारा धारा 54 का उल्लंघन किया जाता है, तो कंपनी पर 1 लाख से कम नहीं लेकिन 5 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है । प्रत्येक अधिकारी, जो इस त्रुटि के लिए उत्तरदायी है, पर 6 माह तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं । जुर्माने की राशि 1 लाख से 5 लाख तक हो सकती है । 


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.  

Post a Comment

0 Comments

Close Menu