अंशों का अल्प - अभिदान किसे कहते हैं ? Under Subscription of Shares in Hindi

अंशों का अल्प - अभिदान किसे कहते हैं  ?
Under Subscription of Shares in Hindi

Anshon-ka-alp-abhidaan-kise-kahte-hai-Under-subscriptions-of-shares-in-hindi, अंशों का अल्प - अभिदान किसे कहते हैं   ansho ka alp abhidaan kya hai
Anshon ka alp abhidaan kise kahte hai

अंशों के अल्प - अभिदान का अर्थ :- Meaning of Under Subscription of Shares in Hindi


कंपनी के द्वारा जनता को अभिदान के लिए आमंत्रित किए गए अंशों से कम अंशों पर आवेदन प्राप्त होना अंशों का अल्प अभिदान कहलाता है ।

Example :- 
यदि कोई कंपनी जनता को ₹ 100 प्रत्येक वाले 100000 अंशों का निर्गमन करती है और केवल 80000 अंशों के लिए ही आवेदन प्राप्त होते हैं । इसे ही अंशों का अल्प अभिदान कहते हैं ।

लेखांकन व्यवहार (Accounting Treatment) :- 


अंशों के अल्प अभिदान की स्थिति में नकद के प्रतिफल में अंशों का निर्गमन की तरह लेखांकन किया जाता है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.  

Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !

Close Menu