स्वैट समता अंश कहते हैं ? निर्गमन की शर्तें ,
What is Sweat Equity Share ? Conditions for issue in Hindi
![]() |
Sweat Samta Ansh Kise Kahte hai |
स्वैट समता अंश का अर्थ :- Meaning of Sweat Equity Shares in Hindi
स्वैट समता अंश से तात्पर्य उन समता अंशों से है, जिसे कंपनी अपने कर्मचारियों या संचालकों को छूट पर या फिर नकदी के अतिरिक्त प्रतिफल (तकनीकी जानकारी प्राप्त कराना या बौद्धिक संपत्ति का अधिकार उपलब्ध कराना) हेतु निर्गमित करती है ।
निर्गमन की शर्तें (Conditions for issue)
कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 54 के अनुसार कंपनी स्वैट समता अंश निम्नलिखित शर्तों के पूरा होने के बाद जारी करती है ।
(a) कंपनी द्वारा विशेष प्रस्ताव पारित कर स्वैट समता अंश निर्गमित करने हेतु अधिकार प्राप्त कर लिया गया हो ।
(b) प्रस्ताव में अंशों की संख्या, वर्तमान बाजार मूल्य प्रतिफल (यदि हो तो) निर्गमन प्राप्त करने वाले संचालकों को श्रेणी /श्रेणियों या कर्मचारियों का स्पष्ट उल्लेख हो
(c) कंपनी को व्यापार प्रारंभ करने का अधिकार प्राप्त किए हुए एक वर्ष पूरा हो चुका हो ।
(d) स्कंध विपणि पर सूचीबद्ध कंपनियों की दशा में स्वैट समता अंशों को SEBI के नियमों के अनुसार निर्गमित किया जा रहा हो ।
• विक्रय पर प्रतिबंध (Restriction on Sale) :- SEBI के अनुसार स्वैट समता अंशों को इसकी जारी होने की तिथि से तीन वर्षों के अंदर बेचा नहीं जा सकता है । इस प्रतिबंध को बंद अवधि (Lock-in-Period) कहते हैं ।
• लेखांकन प्रक्रिया (Accounting Treatment) :- स्वैट समता अंशों को निर्गमित करने की स्थिति में इनकी लेखांकन प्रक्रिया समता अंशों के निर्गमन की तरह की जाती है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !