उद्यमिता बहुविकल्पीय प्रश्न हिन्दी में

उद्यमिता बहुविकल्पीय प्रश्न हिन्दी में
 Entrepreneurship MCQ in Hindi

Udyamita-bahuvikalpiya-prashna-hindi-me-Entrepreneurship mcq in hindi, उद्यमिता बहुविकल्पीय प्रश्न हिन्दी में, udyamita ke vikas-siddhant mcq hindi me
Udyamita bahuvikalpiy prashna hindi - Entrepreneurship Mcq



1. लघु उद्योग विकास संस्थान की स्थापना हुई ?
(A) 1954 में 
(B) 1960 में
(C) 2006 में
(D) 1983 में

उत्तर :- (A) 1954 में 

2. एन आई एस ई टी (NISIET)  का नया नाम है ?
(A) एन आई ई एस बी एम
(B) एन आई ई एस बी डी
(C) एन आई एस एस एम ई
(D) आई आई ई

उत्तर :- (C) एन आई एस एस एम ई

3. एक उद्यमी .............. को पहचान कर नए उद्यम की स्थापना करता है ।
(A) उत्पाद को
(B) लोगों को
(C) अवसर को
(D) प्रतियोगियों को

उत्तर :- (C) अवसर को

4. निम्न में से कौन उद्यमी की विशेषता नहीं है ?
(A) तुरंत प्रतिपूर्ति की इच्छा 
(B) भविष्य के प्रति उन्मुखता
(C) उपलब्धि के ऊपर धन को स्थान
(D) सफल होने पर विश्वास 

उत्तर :- (C) उपलब्धि के ऊपर धन को स्थान

5. एक उद्यमी जो नैसर्गिक प्रतिभा की मदद से व्यवसाय प्रारंभ करता है, कहलाता है ।
(A) प्रेरित उद्यमी 
(B) अनुकरणशील उद्यमी
(C) स्वतः स्फूर्ति उद्यमी
(D) शुद्ध उद्यमी

उत्तर :- (C) स्वतः स्फूर्ति उद्यमी

6. उद्यमी कौन है ?
(A) जो व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए समय व धन का निवेश करे
(B) जो बड़ी मात्रा में धन कमाए
(C) जो लाभ कमाने के लिए जोखिम उठाए
(D) A और C दोनों 

उत्तर :- (D) A और C दोनों 

7. निम्नलिखित में से कौन सी एक सामान्य उद्यमीय विशेषता है ?
(A) परिवर्तनों से भयभीत होना
(B) उपयुक्त वातावरण की आवश्यकता
(C) उच्च उपलब्धि की प्रेरणा 
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर :- (C) उच्च उपलब्धि की प्रेरणा 

8. निम्नलिखित में से किस उद्यमिता विकास प्रतिरूप से मैक्लीलैंड की विचारधारा जुड़ी है ?
(A) समग्र प्रतिरूप से
(B) मनोवैज्ञानिक प्रतिरूप से
(C) आर्थिक प्रतिरूप से
(D) सामाजिक प्रतिरूप से

उत्तर :- (B) मनोवैज्ञानिक प्रतिरूप से

9. एक उद्यमी जो एक नया उत्पाद, नई तकनीकी और उद्यम के बेहतर संयोजन का परिचय देता है, ............. उद्यमी होता है ।
(A) अभिनव
(B) आलसी
(C) संज्ञानात्मक
(D) टालमटोल करने वाला

उत्तर :- (A) अभिनव

10. उद्यमी का लक्षण है ?
(A) अभिनावपूर्ण सोच
(B) पहल करना
(C) जोखिम लेना 
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी

11. रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की गई ?
(A) मुकेश अंबानी के द्वारा
(B) जमशेद जी टाटा के द्वारा 
(C) धीरू भाई अंबानी के द्वारा
(D) सेठ शिवनारायण बिड़ला के द्वारा

उत्तर :- (C) धीरू भाई अंबानी के द्वारा

12. निम्न में से कौन आर्थिक परिवर्तन नहीं है ?
(A) आय में परिवर्तन
(B) मांग में परिवर्तन
(C) उच्च उपलब्धि की आवश्यकता
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- (C) उच्च उपलब्धि की आवश्यकता

13. उद्यमिता की उत्पत्ति होती है ?
(A) देशों से
(B) शहरों से 
(C) जाति और धर्म से
(D) विशिष्ट जगहों से

उत्तर :- (A) देशों से

14. व्यवसायिक पृष्ठभूमि :-
(A) उद्यमिता विकास में सहायक है ।
(B) उद्यमिता विकास के निरीक्षण में सहायक है ।
(C) आर्थिक विकास का गति अवरोधक है ।
(D) आर्थिक विकास पर इसका कोई असर नही पड़ता ।

उत्तर :- (A) उद्यमिता विकास में सहायक है ।

15. प्रवासी चरित्र से तात्पर्य है ।
(A) एक जगह से दूसरे जगह विचरण
(B) एक राज्य से दूसरे राज्य विचरण
(C) एक देश से दूसरे देश विचरण
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

16. अभिप्रेरणा है :-
(A) अभिप्रेरणा शक्ति
(B) उत्प्रेरक कारक
(C) A और B दोनों 
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (C) A और B दोनों 

17. नेतृत्वकर्ता नेतृत्व करता है, क्योंकि उसके पास,
(A) नेतृत्व करने की शक्ति होती है ।
(B) नेतृत्व करने का अधिकार होता है ।
(C) नेतृत्व करने के लिए प्रेरित होता है ।
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (C) नेतृत्व करने के लिए प्रेरित होता है ।

18. नेतृत्व है :-
(A) आवश्यक प्रक्रिया
(B) अनावश्यक प्रक्रिया
(C) सतत चलने वाली प्रक्रिया
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- (C) सतत चलने वाली प्रक्रिया

19. अनुयायी नेतृत्वकर्ता का अनुगमन करते हैं, क्योंकि....
(A) नेतृत्व करने की शक्ति होती है ।
(B) नेतृत्व करने का अधिकार होता है ।
(C) नेतृत्व करने के लिए प्रेरित होता है ।
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (C) नेतृत्व करने के लिए प्रेरित होता है ।

20. नेतृत्वकर्ता  :-
(A) अनुयायियों पर दबाव बनाता है ।
(B) अनुयायियों को अपनी ओर आकर्षित करता है 
(C) अनुयायियों को अपनी ओर खींचता है ।
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर :- (B) अनुयायियों को अपनी ओर आकर्षित करता है ।

21. प्रबंधक होता है :- 
(A) अनौपचारिक नेतृत्वकर्ता
(B) औपचारिक नेतृत्वकर्ता
(C) स्वघोषित नेतृत्वकर्ता
(D) इनमे से कोई नहीं 

उत्तर :- (B) औपचारिक नेतृत्वकर्ता

22. व्यवसाय में जोखिम यदि ज्यादा है तो प्रतिफल भी होगा :-
(A) कम
(B) ज्यादा
(C) बराबर
(C) नकारात्मक

उत्तर :-  (B) ज्यादा


22. जोखिम होता है :- 
(A) बीमायुक्त
(B) वेतनभोगी
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (D) इनमें से कोई नहीं

23. निर्णय लेना होता है ?
(A) प्राथमिक कार्य
(B) सहायक कार्य
(C) अल्प महत्वपूर्ण कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (A) प्राथमिक कार्य

24. नीति निर्धारण होता है ?
(A) निम्न स्तरीय कर्मचारियों द्वारा
(B) मध्यम वर्गीय प्रबंधकों के द्वारा
(C) उच्च स्तरीय प्रंबधन के द्वारा 
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (C) उच्च स्तरीय प्रंबधन के द्वारा 

25. कार्यकारी निर्णय लिए जाते हैं ?
(A) निम्न स्तरीय प्रंबधन के द्वारा 
(B) मध्यम स्तरीय प्रंबधन के द्वारा 
(C) उच्च स्तरीय प्रंबधन के द्वारा 
(D) निम्न स्तरीय और मध्यम स्तरीय प्रंबधन के द्वारा 

उत्तर :- (D) निम्न स्तरीय और मध्यम स्तरीय प्रंबधन के द्वारा 

26. निर्णय लेना होता है ?
(A) कार्य
(B) प्रणाली
(C) प्रक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- प्रक्रिया

27. योजना निर्धारण से होता है ?
(A) बीते हुए समय के कार्यों का निर्धारण
(B) वर्तमान समय के कार्यों का निर्धारण
(C) भविष्य कालीन कार्यों का निर्धारण
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (C) भविष्य कालीन कार्यों का निर्धारण

28. योजना निर्धारण आवश्यक है ?
(A) निम्न स्तर पर
(B) मध्यम स्तर पर
(C) उच्च स्तर पर
(D) सभी स्तरों पर

उत्तर :- (D) सभी स्तरों पर

29. योजना निर्धारण में योजना का क्रियान्वयन है ?
(A) प्रथम कदम
(B) मध्यवर्ती कदम
(C) अंतिम कदम
(D) इनमे से कोई नहीं 

उत्तर :- (A) प्रथम कदम

30. योजना निर्धारण है ?
(A) प्राथमिक कार्य
(B) द्वितीयक कार्य
(C) सहायक कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (A) प्राथमिक कार्य

31. बाजार विश्लेषण दर्शाता है ?
(A) तकनीकी शक्ति
(B) वित्तीय शक्ति
(C) बाजार की शक्ति या मजबूती और कमजोरी
(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (C) बाजार की शक्ति या मजबूती और कमजोरी

32. उद्यमी को आवश्यकता होती है ?
(A) अस्थायी पंजीकरण की
(B) स्थायी पंजीकरण की
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (C) A और B दोनों

33. उद्यम पूंजी की अवधारणा का उदभव हुआ ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका से
(B) यूनाइटेड किंगडम से
(C) जापान से
(D) जर्मनी से

उत्तर :- (A) संयुक्त राज्य अमेरिका से

34. उद्यम पूंजी होता है ?
(A) अधिक जोखिम वाला
(B) सामान्य जोखिम वाला
(C) कम जोखिम वाला
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (A) अधिक जोखिम वाला

 35. प्रारंभिक पूंजी ऋण देय होता है ?
(A) 5 साल में
(B) 10 साल में
(C) 15 साल में
(D) 20 साल में

उत्तर :- (B) 10 साल में

36. नवाचार का तात्पर्य खोज से है ?
(A) नए उत्पादक की खोज
(B) उत्पादन के नए तरीकों की खोज
(C) नए बाजार की खोज
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

37. अविष्कार और नवाचार दोनों है ?
(A) एक समान
(B) अलग - अलग
(C) एक दूसरे की पूरक
(D) B और C दोनों

उत्तर :- (D) B और C दोनों

38. व्यवसाय के सामाजिक दायित्व से तात्पर्य है ?
(A) लाभ को बढ़ाना
(B) व्यवसायिक विकास
(C) पर्यावरण संरक्षण
(D) व्यवसाय को चलाना

उत्तर :- (C) पर्यावरण संरक्षण

39. एक उद्यमी ?
(A) जन्म लेता है ।
(B) बनता है ।
(C) A और B दोनों 
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- (C) A और B दोनों 

40. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान है ?
(A) नई दिल्ली में
(B) अहमदाबाद में
(C) हैदराबाद में
(D) मुंबई में

उत्तर :- (B) अहमदाबाद में
 
41. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना की गई है ?
(A) महाराष्ट्र सरकार के द्वारा 
(B) गुजरात सरकार के द्वारा
(C) तमिलनाडु सरकार के द्वारा
(D) पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा

उत्तर :- (B) गुजरात सरकार के द्वारा

42. भारतीय विनिवेश केंद्र की स्थापना की गई ?
(A) भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा 
(B) तमिलनाडु सरकार के द्वारा
(C) गुजरात सरकार के द्वारा 
(D) महाराष्ट्र सरकार के द्वारा 

उत्तर :- (A) भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा 

42. उद्यमिता विकास निर्भर है ?
(A) परियोजना स्थल के विकास पे
(B) उद्यमिता कौशल के विकास पे
(C) प्रेरक कौशल के विकास पे
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

43. एक उद्यमी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ?
(A) आर्थिक विकास में
(B) राजनैतिक विकास में
(C) धार्मिक विकास में
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (A) आर्थिक विकास में

44. एक उद्यमी ?
(A) बेरोजगारी बढ़ाता है ।
(B) रोजगार सृजन करता है ।
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (B) रोजगार सृजन करता है ।

45. उद्यमी मददगार है ?
(A) आयात की बढ़ोत्तरी में
(B) निर्यात प्रबंधन में
(C) आयात प्रतिस्थापन में
(D) इनमे से कोई नहीं 

उत्तर :- (C) आयात प्रतिस्थापन में

46. जोखिम पूंजी संस्थान की स्थापना की गई ?
(A) 1964 में
(B) 1980 में
(C) 1975 में
(D) 1970 में

उत्तर :- (C) 1975 में

47. भारतीय विनिवेश फंड स्थापित किया गया ?
(A) आई एफ सी आई के द्वारा
(B) आई सी आई सी आई के द्वारा
(C) आई डी बी आई के द्वारा
(D) ग्राइंडले बैंक के द्वारा

उत्तर :- (D) ग्राइंडले बैंक के द्वारा

48. प्रारंभिक पूंजी की आवश्यकता होती है ?
(A) व्यवसाय के शुरुआत में
(B) व्यवसाय के विस्तार में
(C) व्यवसाय के आधुनिकरण में
(D) सभी स्तरों पे

उत्तर :- (A) व्यवसाय के शुरुआत में

49. सार्वजनिक जमा मुख्य स्रोत है ?
(A) दीर्घकालीन वित्त का
(B) लघु कालीन वित्त का
(C) मध्यम कालीन वित्त का
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- (B) लघु कालीन वित्त का

50. स्वॉट विश्लेषण में शामिल नहीं है ?
(A) दोष या कमियां
(B) ताकत या शक्तियां
(C) अवसर या मौके
(D) योग्यता या क्षमताएं

उत्तर :- (D) योग्यता या क्षमताएं




ASHISH COMMERS CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu