साख-पत्र किसे कहते हैं ? साख-पत्रों के प्रकार, प्रतिज्ञा-पत्र, विनिमय-विपत्र, चेक

साख-पत्र किसे कहते हैं ?
What is Credit Instrument in Hindi ?

Sakh Patra kise kahte hai - Credit Instrument in Hindi



साख - पत्र को जानने से पहले हमें यह जान लेना अति आवश्यक है, कि साख किसे कहते हैं ? तो सबसे पहले हम साख के परिचय एवं परिभाषा का अध्धयन करते हैं ..

साख का परिचय - Introduction of Credit


लगभग प्रत्येक बैंक अपनी बैंकिंग कार्यों के क्रियान्वयन हेतु ग्राहकों से जमा स्वीकार करती हैं तथा उन्हें समय-समय पर उनकी आवश्यकता अनुसार ऋण उपलब्ध कराती हैं । बैंक इन दोनों क्रियाओं के अलावा ग्राहक को बैंकिग व्यवस्था के बारे में जागरूक करना, उन्हें वित्तीय सलाह देना जैसे अनेक कार्य करती रहती हैं ।
                 बैंको के दवारा उपरोक्त किये गए कार्यों से जनता तथा बैंकों के मध्य पारस्परिक सम्बन्ध स्थापित हो जाता है , जिसके तहत ग्राहक तथा बैंक दोनों का समुचित लाभ होता है । बैंको तथा ग्राहकों के मध्य यही सम्बन्ध साख कहलाता है ।

साख की परिभाषा :- Definition of Credit in Hindi ?

साधारण शब्दों में "साख " शब्द का तात्पर्य उस प्रतिष्ठा या ख्याति से है, जिसके आधार पर वर्तमान समय में लिए गए दायित्वों का भुगतान भविष्य -काल में किया जाता है ।                                                                         या
जिसके आधार पर वर्तमान समय में लिए गए धन या ऋण का भुगतान आने वाले समय में किया जाता है, उसे साख कहते हैं ।
                                                                                      
अर्थशास्त्री कोल के अनुसार :- 
  • "साख का तात्पर्य क्रय करने की क्षमता से है न कि आय से है । " 
साख विभिन्न प्रकार के वित्तीय संस्थानों के द्वारा व्यक्ति के वित्तीय लेन-देनों के आधार पर तय किया जाता है । जिसकी सहायता से एक निश्चित सीमा तक धन लिया जा सकता है ।

साख-पत्र किसे कहते हैं ? :-What is Credit Instrument in Hindi ?


साख-पत्रों से तात्पर्य उन लिखित दस्तावेजों से है, जो मुद्रा न होते हुए भी मुद्रा के रूप में प्रयोग किये जाते हैं जैसे - प्रतिज्ञा-पत्र, चेक, विनिमय-विपत्र आदि । साख के रूप में मुद्रा के स्थान पर प्रयोग किये जाने के कारण इन्हें साख-मुद्रा भी कहा जाता है । साख-पत्रों को विनिमय -साध्य अभिलेख के नाम से भी जाना जाता है ।

साख-पत्रों के प्रकार :- Types of Credit Instrument in Hindi


  साख-पत्र निम्न प्रकार के होते हैं -
  1. प्रतिज्ञा-पत्र :- PROMISSORY NOTE
  2. विनिमय-विपत्र :- BILLS OF EXCHANGE
  3. चेक :- CHEQUE
  4. हुण्डी :- HUNDI
  5. बैंक-ड्राफ्ट :- BANK DRAFT
  6. ऋण-पत्र :- DEBENTURE
  7. साख-प्रमाण पत्र :- CREDIT INSTRUMENT CERTIFICATE
 
 
निष्कर्ष :-
 व्यवसाय को सुगम बनाने तथा ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा का समुचित लाभ देने में साख -पत्रों का महत्वपूर्ण योगदान है । वर्तमान समय में साख-पत्रों के साथ-साथ प्लास्टिक मुद्रा का प्रयोग भी किया जा रहा है, जो कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.  

Post a Comment

0 Comments

Close Menu