निवेश या विनियोग किसे कहते हैं ? विनियोग बैंको के कार्य, भारत में निवेश बैंक( विश्व स्तर पर )

निवेश या विनियोग किसे कहते हैं ?
What is Investment Bank in Hindi ?

Nivesh-ya-viniyog-bank-kise-kahte-hai-investment-bank-in-hindiनिवेश या विनियोग किसे कहते हैं  What is Investment Bank in Hindi  nivesh ya viniyog bank kise kahte hai, nivesh bank hindi me, viniyog bank hindi me
Nivesh ya Viniyog Bank kise kahte hai - Investment Bank in Hindi

निवेश या विनियोग बैंक का परिचय :- Introduction of Investment Bank in Hindi 


निवेश बैंक वे वित्तीय संस्थाएँ हैं, जो विशेष रूप से कंपनियों, नागरिकों तथा अन्य संस्थाओं को वित्त उपलब्ध कराने के साथ-साथ निवेश सम्बन्धी सलाह देने का कार्य भी करती हैं । वर्तमान परिपेक्ष्य में ये बैंक सामान्य बैंकिंग कार्य जैसे- धन जमा करना, ऋण देना आदि भी करने लगे हैं । ये बैंकिंग संस्थाएँ पूंजी को उन क्षेत्रों में निवेश करने सम्बन्धी सलाह देती हैं , जिन क्षेत्रों में निवेश करने से अधिक लाभ हो ।

भारत में निवेश बैंक के क्षेत्र में कुछ प्रमुख बैंक निम्न हैं - 
1. AXIS BANK 
2. H.D.F.C. BANK 
3. KOTAK MAHINDRA BANK 
4. CITY BANK 
5. B.N.P. PARIBAS  
 

निवेश या विनियोग बैंक ( विश्व स्तर पर ) :- Investment Bank at International Level


निवेश बैंक निवेश सम्बन्धी सलाह देनें के साथ-साथ प्रतिभूतियों के क्रय-विक्रय संबन्धी सलाह भी देते हैं । जिससे निवेशकर्ताओं का समुचित लाभ होता है । विश्वस्तर पर निवेश के क्षेत्र में निवेश बैंक अपनीं अहम भूमिका निभा रहे हैं । "बैंक ऑफ़ अमेरिका", अमेरिका का निवेश बैंक है, जो ग्लोब स्तर पर निवेश सम्बन्धी सलाह देता है ।

निवेश या विनियोग बैंको के कार्य :- Functions of Investment Bank


1. कम्पनीयों तथा व्यवसायों का विलयन तथा अधिग्रहण कराना ।
2. सम्पतियों का क्रय-विक्रय कराना ।
3. प्रतिभूतियों के निर्गमन सम्बन्धी सलाह देना ।
4. अभिगोपन सम्बन्धी सलाह ।
5. प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय करना ।
6. प्रतिभूति निर्गमनकर्ता तथा न निवेशकर्ता दोनों के बीच बिचौलिए का काम करना ।
7. उद्यमियों को पूँजी एकत्रित करने तथा कैपिटल बजटिंग सलाह देना ।
  
निष्कर्ष :-
निवेश बैंकों ने अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया है । वर्तमान समय में निवेश बैंक म्यूच्यूअल फण्ड, पेंशन फण्ड जैसे निवेश के तरीकों से लाभ कमाने के साथ - साथ लोगो में निवेश की भावना का विकास कर रहे हैं , जो आगामी समय में देश के अर्थव्यवस्था के स्तर में अमूल-चूल बदलाव का सूचक है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu