विपणन संचार मिश्रण क्या है ? (Marketing Communication Mix)

विपणन संचार मिश्रण क्या है ? 
(Marketing Communication Mix)

vipanan sanchar mishran kya hai, विपणन संचार मिश्रण क्या है ? (Marketing Communication Mix), vipanan sanchar mishran se aap kya samajhte hai, vigyapan
(Marketing Communication Mix)

विपणन संचार मिश्रण का अर्थ (Meaning of Marketing Communication Mix) 


विपणन संचार मिश्रण से तात्पर्य विज्ञापन, व्यक्तिगत विक्रय, विक्रय संवर्द्धन, जनसंपर्क और कंपनी के द्वारा उसके विज्ञापन और विपणन उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्यक्ष विपणन के विशिष्ट मिश्रण से है । कंपनी या व्यवसाय के द्वारा उसकी आवश्यकताओं के अनुसार मिश्रण के तत्वों को अलग अलग मात्रा में मिश्रित किया जाता है ।

संचार विपणन मिश्रण के तत्व (Elements of Communication Mix)


1. विज्ञापन (Advertising)
2. व्यक्तिगत विक्रय (Personal Selling)
3. विक्रय संवर्द्धन (Sales Promotion)
4. जनसंपर्क (Publicity)
5. प्रत्यक्ष विपणन (Direct Marketing)
6. स्पॉन्सरशिप (Sponsorship)
7. ई - मार्केटिंग (E - Marketing)

नोट :- विपणन संचार मिश्रण (Marketing Communication Mix) के स्थान पर कई विद्वान केवल संचार मिश्रण (Communication Mix) या संवर्द्धन मिश्रण (Promotional Mix) अथवा विपणन मिश्रण (Marketing Mix) शब्दों का ही प्रयोग करते हैं ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu