विज्ञापन के मनोवैज्ञानिक तत्व (Psychological Elements of Advertising)

विज्ञापन के मनोवैज्ञानिक तत्व
(Psychological Elements of Advertising)

vigyapan ke manovaigyanik tatva kya hai, विज्ञापन के मनोवैज्ञानिक तत्व  (Psychological Elements of Advertising) vigyapan hindi me, advertising hindi
Psychological Elements of Advertising

प्रत्येक विज्ञापनकर्ता कंपनी यह चाहती है कि वह अपने विज्ञापन से लोगों को इस प्रकार प्रभावित करे कि उनके मन में क्रय प्रेरणा जागृत हो जाए । इसे इस प्रकार से भी कह सकते हैं कि हर कंपनी चाहती है कि वह अपने द्वारा किए जा रहे विज्ञापन से लोगों को प्रभावित करे ताकि प्रभावित होने वाले लोग उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं को खरीदने के लिए तैयार हो जाएं । इसके लिए मनोवैज्ञानिक सिद्धांतो का अध्ययन आवश्यक है जिससे कि मनोविज्ञान के सिद्धांतों का विज्ञापन में सही सही उपयोग किया जा सके ।


कोई विज्ञापन अपने उद्देश्य में तभी सफल माना जाता है जबकि वह पाठक के मनोविज्ञान के अनुकूल हो । एक सफल विज्ञापन के मनोवैज्ञानिक तत्व कुछ इस प्रकार से हो सकते हैं ।


1. ध्यानाकर्षण ।

2. रुचि जागृत करना एवं उसे बनाए रखना ।

3. इच्छा उत्पन्न करना ।

4. उद्देश्य प्राप्त करना ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu