वित्तीय विवरणों की सीमाएं
(Limitations of Financial Statements)
वित्तीय विवरण किसी भी व्यवसाय के अति महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनके बिना संस्था की वित्तीय स्थिति का ठीक ठीक पता नहीं चलता, लेकिन इसके अपने कुछ दायरे भी हैं और जब कभी भी वित्तीय विवरणों का निर्माण किया जाता है तो उन दायरों से बाहर नहीं जाया जा सकता । उन्हीं दायरों को सीमाएं कहते हैं । इस प्रकार से वित्तीय विवरण की सीमाएं कुछ इस प्रकार से हैं :-
1. वास्तविक स्थिति की कमी की जानकारी की कमी (Lack of Knowledge about the Exact Position)
2. निश्चित समय (Certain Period)
3. दिखावटीपन (Window Dressing)
4. तथ्य एवं अनुमान (Facts and Forecasting)
5. अवधि (Duration)
6. तुलना की समस्या (Problem of Comparison)
7. उद्यमी की भूमिका की अवहेलना (Ignorance of the Role of Entrepreneur)
8. संकुचित क्षेत्र (Limited Scope)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !