लेखांकन की अवधारणाएं
(Concept of Accounting)
लेखांकन की अवधारणाओं से आशय लेखांकन की मान्यताओं से है । मान्यताएं कुछ ऐसे सिद्धांत होते हैं लेखांकन करते समय विशेष रूप से जिनका अनुपालन अनिवार्य होता है । अतः यह कहा जा सकता है कि लेखांकन की अवधारणाओं को लेखांकन के सिद्धांतों के अंर्तगत शामिल किया जाता है ।
लेखांकन के अन्तर्गत सर्वप्रथम प्रमाप निर्धारित किए जाते हैं । तत्पश्चात लेखांकन प्रमाप की सहायता से विभिन्न व्यवसायों के लेखांकन से महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकाले जा सकते हैं । प्रमाप निर्धारण के लिए लेखांकन के कार्य एवं अवधारणाओं का सहारा लेना पड़ता है । लेखांकन की प्रमुख अवधारणाओं को निम्न प्रकार से समझा जा सकता है :-
1. लागत अवधारणा (Cost Concept)
2. दोहरे स्वरूप की अवधारणा (Dual Aspect Concept)
3. पूंजी अवधारणा (Capital Concept)
4. सतत व्यवसाय अवधारणा (Going Concern Concept)
5. सत्ता अवधारणा (Entity Concept)
6. मुद्रा मूल्यांकन अवधारणा (Money Measurement Concept)
7. लेखांकन अवधि की अवधारणा (Accounting Period Concept)
8. जांच एवं प्रमाण अवधारणा (Verification and Evidence Concept)
9. मापे हुए प्रतिफल की अवधारणा (Measured Consideration Concept)
10. प्रयास एवं प्राप्तियों की अवधारणा (Efforts and Accomplishment Concept)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !