UP Board Commerce Syllabus Class 11
![]() |
up board new commerce syllabus class 11 |
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से वर्ष 2021-22 के लिए सभी Commerce के विद्यार्थियों के लिए पिछले वर्ष के पाठ्यक्रम (Syllabus) से इस वर्ष 30 % पाठ्यक्रम (Syllabus) Corona की वजह से कम कर दी गई है |
इस लेख में हम Commerce के Class 11 के पाठ्यक्रम को बहुत ही बारीकी से समझेंगे, जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा निर्धारित है |
Class 11 में पढ़ाए जाने वाले विषय (Subjects)
Class 11 में पढ़ाए जाने वाले विषय (Subjects) कुछ इस प्रकार से हैं |
1. बहीखाता एवं लेखाशास्त्र (Book - Keeping and Accountancy)
2. व्यावसायिक अध्ययन (Business Studies)
3. मुद्रा एवं अधिकोषण तत्व (Money and Banking)
4. व्यावसायिक गणित (Commercial Math)
1. बहीखाता एवं लेखाशास्त्र (Book-Keeping & Accountancy)
1. लेखांकन एक परिचय
2. लेखांकन के सैद्धांतिक अधिकार
3. लेन देनों के अभिलेख - 1
4. लेन देनों के अभिलेख - 2
5. तलपट अशुद्धियों का शोधन
6. विनिमय - विपत्र
7. वित्तीय विवरण - 1
8. वित्तीय विवरण - 2
9. लेखांकन में कंप्यूटर का अनुप्रयोग
10. कम्प्यूटरीकृत लेखांकन प्रणाली
11. लेखांकन के लिए डेटाबेस की संरचना
2. व्यावसायिक अध्ययन (Business Studies)
1. व्यवसाय की प्रकृति और उद्द्येश्य
2. व्यवसाय संगठन की प्रकृति
3. निजी, सार्वजानिक और भूमंडलीय उपक्रम
4. व्यवसाय की उभरती पद्धतियां
5. कंपनी निर्माण
6. व्यावसायिक वित्त के स्रोत
7. लघु व्यापार
8. आतंरिक व्यापार
9. अंतराष्ट्रीय व्यापार - 1
℗© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !