सामग्री निर्गमन नियंत्रण क्या है ? samagri nirgaman niyantran kya hai

सामग्री निर्गमन नियंत्रण क्या है ?
What is Material Issue Control in Hindi ?

samagri nirgaman niyantran kya hai

इस लेख के महत्वपूर्ण बिन्दु या प्रश्न ..

1. सामग्री निर्गमन नियंत्रण का परिचय
2. सामग्री निर्गमन नियंत्रण की परिभाषा
3. सामग्री निर्गमन नियंत्रण की पद्धतियाँ

1. सामग्री निर्गमन नियंत्रण का परिचय :- INTRODUCTION OF MATERIAL ISSUE CONTROL


सामग्री निर्गमन से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है, जिसमें सामग्री को स्टोर से बाहर निकाला जाता है | जब सामग्री के क्रय मूल्य, भाड़ा, कर आदि खर्चों का विधिवत विश्लेषण कर सामग्री के निर्गमन की बात की जाती है, तो उसे सामग्री निर्गमन नियंत्रण कहते हैं |


2. सामग्री निर्गमन नियंत्रण की परिभाषा :- DEFINITION OF MATERIAL ISSUE CONTROL

3. सामग्री निर्गमन नियंत्रण की पद्धतियां :- METHODS OF MATERIAL ISSUE CONTROL


1. सामग्री के लागत का निर्धारण
2. सामग्री के निर्गमन का निर्धारण

1. सामग्री के लागत का निर्धारण

1.  सामग्री के क्रय मूल्य का निर्धारण 
2. भाड़ा धुलाई एवं परिवहन संबंधी खर्चों का विश्लेषण
3. माल करें पर ग्रह का निर्धारण, जीएसटी आदि |
4. बीमा कमीशन आदि का विश्लेषण

2. सामग्री के निर्गमन का निर्धारण


1. सामग्री मांग पत्र 
2. निर्गुण निर्मित माल की वापसी
3. सामग्री का अंतर विभागीय हस्तांतरण 
4. सामग्री लेखों का सामाजिक निरीक्षण
5. सामग्री का भौतिक गणना

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK TOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu